आज दिनांक 18.01.2025 को मा० सदर विधायक श्री पंकज गुप्ता, श्रीमान क्षेत्राधिकारी यातायात, श्रीमान प्रभारी निरीक्षक यातायात, टी०एस०आई० तिलक सिंह, एन०सी०सी०, एन०एस०एस० व नेहरू युवा कल्याण संगठन के पदाधिकारी कैप्टन रविरंजन, लेफ्टिनेंट विपिन सिंह, विपिन गहलावत व रचना सिंह की उपस्थति में एन०सी०सी० व एन०एस०एस० के छात्र- छात्राओं को यातायात नियमों के बारे विस्तृत जानकारी दी गयी। साथा ही गुड सेमिरटन के बारे में बताया गया व सभी को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद करने के लिये प्रेरित किया गया तथा साथ ही गोल्डन आवर व सी०पी०आर० के बारे मे जानकारी दी गयी। मा० सदर विधायक श्री पंकज गुप्ता जी द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह व जैकेट बाँटी गयी व हरी झण्डी दिखाकर सभी छात्र- छात्राओं को यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत रवाना किया। कोहरे के दृष्टिगत वाहनों को सावधानीपूर्वक चलाने की हिदायत दी गयी। साथ ही शहर के मुख्य चौराहों पर एन०सी०सी० व एन०एस०एस० के छात्र-छात्राओं को चौराहों पर यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने का प्रशिक्षण दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *