नगर को अवैध कब्जे से मुक्त कराना है मेरा संकल्प – नगर पालिका अध्यक्षा श्वेता भानू मिश्रा अवैध कब्जे की सभी जमीनों को चिन्हित कर कब्जा मुक्त कराएगी नगर पालिका – श्वेता भानू मिश्रा उन्नाव- नगर पालिका द्वारा भूमाफियाओं के अवैध कब्जे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शेखपुर स्थित बनकी देवी मन्दिर के पीछे लगभग 5 बीघे जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया । नगर पालिका अध्यक्षा श्वेता भानू मिश्रा और सदर एस. डी.एम. क्षितिज द्विवेदी द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर सम्बंधित अधिकारियों को पूरी जमीन की मानक अनुरूप पैमाइश कर कब्जा मुक्त करने के निर्देश दिए । नगर पालिका अध्यक्षा द्वारा बताया गया कि इस जमीन का उपयोग चारागाह और गोशाला बनाने के लिए किया जाएगा जिससे नगर को आवारा पशुओं से मुक्ति मिल सके और गोवंशियों के पालन हेतु समुचित चारे इत्यादि की व्यवस्था कराई जा सके । इस दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका संजय गौतम , लेखपाल अवनीश तिवारी , लेखपाल अशोक सैनी समेत नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे । Post navigation उन्नाव सर्विलांस टीम द्वारा 101 गुमशुदा मोबाइल को किया गया बरामद उन्नाव: दहेज हत्या का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार