उन्नाव– श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना फतेहपुर चौरासी पुलिस द्वारा चोरी करने वाले दो अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। थाना फतेहपुर चौरासी पर मु0अ0सं0 28/2025 धारा 303(2) BNS पंजीकृत किया गया था। दिनांक 26.01.2025 को उ0नि0 श्री कृष्णेन्द्र कुमार मय हमराह पुलिस बल द्वारा अभियुक्तगण 1.मोहित कुमार पुत्र कल्लू प्रसाद उम्र करीब 27 वर्ष 2. ललित पुत्र गंगाराम निवासीगण ग्राम गोडियनखेडा मजरा शाहपुर खुर्द थाना फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव उम्र करीब 28 वर्ष के कब्जे से एक अदद ई-रिक्शा जिसमें चोरी की गयी 85 अदद ईंट लदी हुई तथा ग्राम मंगूखेडा से जो पाइप चोरी किये थे उनको बेच कर जो धन अर्जित किये थे उस धनराशि में से शेष बचे हुए 5000 रुपये बरामद कर अभियुक्तगण को ग्राम भडसर नौशहरा मार्ग से गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर थाना फतेहपुर चौरासी द्वारा धारा 317 (2) BNS की बढ़ोत्तरी की गयी। Post navigation उन्नाव: हत्या को प्रयास का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार उन्नाव: दुष्कर्म का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार