उन्नाव– श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बेहटा मुजावर पुलिस द्वारा दहेज हत्या के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। दिनांक 28.01.2025 को वादी श्री योगेश यादव पुत्र रामनरेश नि0 मोहल्ला लोकनगर उन्नाव थाना कोतवाली सदर जिला उन्नाव ने तहरीरी सूचना दी कि मैंने अपनी बहन सबिता उम्र करीब 27 वर्ष की शादी दिनांक 05/7/18 को हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार सचिन पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम माखनखेडा थाना बेहटा मुजावर जिला उन्नाव के साथ की थी। उसके ससुराल वाले दहेज को लेकर आए दिन सबिता को परेशान व मारपीट किया करते थे। दिनांक 28.01.2025 को समय करीब 12.30 बजे दिन में मेरी बहन सबिता यादव उम्र करीब 27 साल को ससुरालजनों ने मिलकर दहेज को लेकर जान से मार दिया है। तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 21/2025 धारा 80/85 B.N.S. व 3/4 डीपी एक्ट का 1. सचिन पुत्र रामकुमार (पति), 2. रामकुमार पुत्र ज्वाला प्रसाद (ससुर), 3. विपिन पुत्र Post navigation उन्नाव: मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए निकले श्रद्धालु उन्नाव: पशु क्रूरता अधिनियम व गोवध निवारण अधिनियम का आरोपी गिरफ्तार