उन्नाव- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा आत्महत्या के दुष्प्रेरण के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। संक्षिप्त विवरण- दिनांक 24.01.2025 को वादिनी मुकदमा श्रीमती पियारा पत्नी रामशंकर निवासिनी ग्राम बन्डहमीरपुर थाना अचलगंज जनपद उन्नाव की तहरीरी सूचना पर मु0अ0सं0 059/2025 धारा 85/115(2)/351(2)/108 बीएनएस बावत अभियुक्तगण द्वारा वादिनी की पुत्री सोनी उम्र करीब 30 वर्ष को प्रताड़ित करते हुये मारपीट करना तथा धमकी देना व प्रताड़ना से आजिज आकर वादिनी की पुत्री द्वारा आत्महत्या कर लेने के सम्बन्ध में पंजीकृत कराया गया । आज दिनांक 04.02.2025 को नामजद अभियुक्त दीपचन्द्र पासी को गदनखेड़ा बाई पास से लखनऊ जाने वाले मार्ग के पास से गिरफ्तार किया गया । Post navigation उन्नाव: जिलाधिकारी ने जल संरक्षण हेतु अपना–अपना योगदान देने के लिए किया जागरूक