नगर के उन्नाव-हरदोई मार्ग पर जाम की समस्या को देखते हुए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। शुक्रवार को सफीपुर उपजिलाधिकारी नवीन चंद्र, अधिशाषी अधिकारी विनीत श्रीवास्तव और कोतवाली प्रभारी श्याम नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। अधिकारियों ने फुटपाथ पर दुकान लगाकर यातायात बाधित करने वाले दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देते हुए अपना सामान पीछे रखने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्हें फुटपाथ खाली छोड़कर दुकानें लगाने को कहा गया ताकि आम जनता और वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से हो सके। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यदि दुकानदार निर्देशों का पालन नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों ने इस कदम का सराहा और उम्मीद जताई कि इससे जाम की समस्या से राहत मिलेगी। वहीं, प्रशासन ने आगे भी इस तरह के अभियान जारी रखने की बात कही। Post navigation उन्नाव: शुक्रवार की साप्ताहिक परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया उन्नाव: अटल विद्यालय प्रवेश परीक्षा का प्रारूप