26 फरवरी 2025 को निकालने वाली विशाल शिव शोभा यात्रा समिति की योजना बैठक गीता मंदिर पंजाबी कॉलोनी छोटा चौराहा में श्री सुरेश द्विवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें शिवांजलि पत्रिका के 42वा संस्करण का विमोचन भी किया गया।
बैठक को समिति के संयोजक चंद्र प्रकाश गुप्ता ने कहा कि भगवान शिव को देवों का देव महादेव कहा गया है मानव से लेकर दानव देव तक सभी उनकी पूजा करते हैं सभी लोग उन्हें प्रसन्न करने के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार से पूजा अर्चना व तपस्या करते हैं इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 26 फरवरी को विशाल शिव शोभा यात्रा उन्नाव नगर में अपने विशालतम रूप से निकलेगी।
बैठक को संबोधित करते हुए धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हृदय की सच्ची पुकार से बाबा भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं भोलेनाथ के पास विशालतम शक्तियों का भंडार है जिसकी जितनी क्षमता हो उनसे उतना का लेना अति सरल है। शिवरात्रि पर्व पर शहर और देहात में 51 हजार भगवा पताका लगाकर सजाया जाएगा तथा सभी से प्रार्थना है कि अपने-अपने घरों पर इस माह पर पर भगवा पता का अवश्य लगाएं।
बैठक को संबोधित करते हुए शिवांजलि पत्रिका के संपादक श्रीकांत शुक्ला ने कहा की शोभायात्रा में अधिकाधिक संख्या में राम व राष्ट्रभक्ति सह परिवार उपस्थित रहकर अपना योगदान दें।
बैठक को संबोधित करते हुए राकेश सिंह चौहान ने कहा कि भगवान शिव की भक्ति से देह को शक्ति मिलती है तथा आत्मा का भी उद्धार हो जाता है यात्रा की 42वीं वर्षगांठ पर 500 से अधिक झांकियां के साथ गाजे बाजे सहित यात्रा अपने भव्य रूप से निकाली जाएगी।
बैठक को प्रमुख रूप से संजय शुक्ला, जीएस भदौरिया, कमलेश शुक्ला, शैलेंद्र दुबे ने भी संबोधित किया।
बैठक में प्रमुख रूप से अरुण चौहान मुन्ना सिंह, लीलाधर यादव, सुरेश मिश्रा, साधुराम कुरील, नरेश पाल कुशवाहा, जगदीप निगम, श्यामलाल, मुकेश रावत, बुद्धिलाल चौरसिया, महेश सोनकर, हरि नाम सिंह यादव, देवेंद्र बाजपेई, बिहारी लाल राजपूत, दिनेश द्विवेदी, गंगा विशुन सिंह बघेल, मनीष चंदेल, मुकेश भदौरिया, रविंद्र सिंह, पदम सिंह, महेश प्रजापति, रेखा शुक्ला, बिट्टू सिंह, राममूर्ति, रामा शर्मा, सोनम शुक्ला, गंगा देवी, जानकी आदि सैकड़ो से शिवभक्त उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *