उन्नाव- कब्जे से सोने व चाँदी के जेवरात, चाँदी के सिक्के, एक टैबलेट व एक मोबाइल फोन बरामद श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा चोरी की दो घटनाओं का खुलासा करते हुए शातिर चोर को कब्जे से सोने व चाँदी के जेवरात, चाँदी के सिक्के, एक टैबलेट, एक मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त दो अदद पेचकस, एक अदद प्लास व एक अदद सब्बल बरामद कर गिरफ्तार किया गया। संक्षिप्त विवरण- दिनांक 28.11.2024 को वादिनी श्रीमती मीरा देवी पत्नी कुलदीप सिंह नि0 मकान नं0 906 सेक्टर डी पी0डी नगर थाना कोतवाली सदर उन्नाव की तहरीरी सूचना बावत अज्ञात चोरों द्वारा वादिनी के घर का ताला तोड़कर घर से सोने व चाँदी के आभूषण, चाँदी के सिक्के व कुछ रूपये चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली सदर पर मु0अ0सं0-885/2024 धारा 331(4)/305 बीएनएस बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया था । Post navigation कहां गए उन्नाव जिले के नेता पक्ष व विपक्ष उन्नाव: दुष्कर्म का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार