परियर, उन्नाव- स्थानीय बाबा बलखंडेश्वर धाम परिसर में धूम धाम से महाशिवरात्रि तक चलने वालेरात्रि के आयोजन में भक्त प्रहलाद लीला की शुरुआत भाजपा नेता व नर सेवा नारायण सेवा समिति के संस्थापक विमल द्विवेदी ने बाबा बलखंडेश्वर महादेव आदि की पूजा अर्चना के बाद की।दिन में राम जन्म की लीला का मंचन देख लोग भाव विभोर हो गए।पूरे पंडाल में रामचंद्र की जय के जयकारे लगते रहे। भक्तों के सहयोग से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी वृंदावन से पधारे ब्रजरास लीला व रामलीला मंडल द्वारा रात्रि में भक्त प्रहलाद लीला में हास्य कलाकार ने मौजूद लोगो को खूब हंसाया वही होलिका दहन,हिरणाकश्यप वध का सजीव मंचन देख लोगों ने खूब तारीफ की। दिन की लीला में राम जन्म,नाम कारण,वन गमन,तड़का वध देख मौजूद लोग भाव विभोर हो गए।इस लीला के पूरे मंचन में लोग रामचंद्र के जयकारे लगाते रहे।बाबा बलखंडेश्वर महादेव विकास सेवा समिति के लोगो ने अधिक से अधिक लोगों से आयोजन में शामिल होने की अपील की। Post navigation उन्नाव: पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में समाधान दिवस हुआ संपन्न उन्नाव: अचलगंज में पीस कमेटी की बैठक