घरेलू विद्युत कनेक्शन को पी.एम. सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत सोलर रूफटॉप योजना का लाभ प्राप्त किये जाने हेतु सुनहरा अवसर।

हर घर सोलर सिस्टम लगाओं, अपना बिजली बिल घटाओं, सरकारी अनुदान पाओं।

पी.एम. सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत सोलर रूफटॉप योजना के संबंध में विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय समिति एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक श्री सुशील कुमार गौड, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में अधीक्षण अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम (नोडल), अग्रणी जिला प्रबन्धक के प्रतिनिधि एल.डी.एम.ओ, व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। उक्त के अतिरिक्त जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी तथा समस्त नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी आदि गूगलमीट के माध्यम से ऑनलाइन बैठक में प्रतिभाग किया गया।
बैठक में प्रभारी परियोजना, यूपीनेडा द्वारा जनपद में पी०एम०सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान करते हुए संयंत्रों की स्थापना में शासन द्वारा प्रदान की जा रही अनुदान आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। बैठक में उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों एवं इम्पैनल्ड फर्मों के प्रतिनिधियों द्वारा भी कार्यक्रम के संबंध में अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों को आवंटित लक्ष्य को समय से पूर्ति हेतु निर्देशित किया गया।चर्चा के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) द्वारा पी०एम०सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के जन मानस के मध्य अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के दृष्टिगत शहर में विभिन्न व्यस्ततम स्थलों यथा-बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, तहसील दिवस, विकास खण्डों की मीटिंग में, विद्युत बिल जमा केन्द्र, बैंकों के पास में कैम्प लगाकर जनमानस के मध्य प्रचार-प्रसार किये जाने की अपेक्षा की गयी, जिससे शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना का अधिक से अधिक लाभ जनमानस को प्राप्त हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *