अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड), उन्नाव द्वारा 8 मार्च 2025 को सिकंदरपुर सिरोसी के सन्नी सराय गाँव में एक महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री सुमित कुमार, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड ने अपने उद्घाटन भाषण के साथ किया, जिसमें उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और स्वयं सहायता समूह से संबंधित नाबार्ड की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर, मुख्य अतिथि श्री सुनील वर्मा, अग्रणी जिला प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया, ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और ग्राम प्रधान को स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण से जुड़ी कई प्रेरणादायक सफल कहानियाँ साझा कीं और आस्सत किया कि बैंकिंग से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए उनसे संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, श्री बी. एन. शुक्ला, वित्तीय सलाहकार, बैंक ऑफ इंडिया, ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, मुद्रा लोन योजना, तथा अन्य सरकारी प्रायोजित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन श्री धनंजय सिंह, जिला समन्वयक, श्रमिक भारती द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में श्री सुनील वर्मा, अग्रणी जिला प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया; श्री सुमित कुमार, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड; श्री बी. एन. शुक्ला, वित्तीय सलाहकार, बैंक ऑफ इंडिया; श्रीमती ममता सिंह, क्लस्टर हेड; श्री धनंजय सिंह, जिला समन्वयक श्रमिक भारती; तथा श्री सौरभ गुप्ता नोट्स संस्था, ग्राम महिला प्रधान अभिलाषा लोधी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। Post navigation उन्नाव: दुष्कर्म का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार उन्नाव: त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गई बाइट