आज दिनांक 13.03.2025 को समय करीब 21.00 बजे थाना सफीपुर पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर मु0अ0स0 76/25 धारा 303(2) बीएनएस व 3/5/8 गौवध निवाऱण अधिनियम में विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त छंगा पुत्र नबाब उम्र करीब 30 वर्ष निवासी महोल्ला सैय्यदबाड़ा थाना सफीपुर जनपद उन्नाव की गिरफ्तारी हेतु मियागंज से देवगांव नहर पटरी, ग्राम दरामनगर लिलौरी के पास दबिश दी गई तो छंगा उपरोक्त द्वारा अपने आप को पुलिस से घिरते देख अपने बचाव हेतु पुलिस पर फायर कर दिया गया। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा जबावी कार्यवाही में छंगा उपरोक्त के दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है। जिसे सफीपुर पुलिस द्वारा इलाज हेतु सीएचसी सफीपुर में भर्ती कराया गया है। मौके से एक तमंचा 315 बोर, 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है, आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। https://unnaosarjami.com/wp-content/uploads/2025/03/WhatsApp-Video-2025-03-13-at-10.47.27-PM.mp4 Post navigation उन्नाव: 12वीं के छात्र को दबंगों ने चाकू मारकर किया लहूलुहान उन्नाव: बदमाश से मुठभेड़ की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक