उन्नाव 19 मार्च 2025 जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया है कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, उन्नाव के परिसर में स्थित स्काउट गाइड भवन का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम प्रकाश मीणा के द्वारा किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्काउट गाइड भवन में संचालित मुख्य मंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत यू0पी0पी0एस0सी0 की प्रारम्भिक परीक्षा में उत्तीर्ण एवं यू0पी0 पुलिस परीक्षा-2023 में सफल हुए छात्र/छात्राओं को बधाई दी एवं उन्हें स्मृति चिन्ह् प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामाना की। उपस्थित छात्र/छात्राओं को मार्ग दर्शन एवं प्रोत्साहन किया एवं योजना को सुचारू रूप से चलावाने हेतु छात्र/छात्राओं से सुझाव मांगे एवं यह भी कहा यदि किसी छात्र/छात्राओं को कोई भी समस्या हो तो वह किसी भी कार्य दिवस में उन से मिलकर समस्या बता सकते है। योजना का उद्देश्य छात्र/छात्राओं को लाभ पहुंचाना है, जिसके लिए पर्याप्त कार्यवाही की जायेगी। कार्यक्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्य श्रीमती अमिता सिंह, अधिशाषी अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग प्रखण्ड-उन्नाव, कोर्स को आॅर्डिनेटर श्री पीयुष श्रीवास्तव, अध्यापक श्री अनुपम सिंह, श्री आकाश तिवारी, श्री सुधाकार अवस्थी, श्री शुभम सिंह, श्री गौरव शर्मा, सुश्री ज्योत्स्ना श्रीवास्तव, श्रीमती अंजली शुक्ला, श्रीमती नेहा यादव एवं छात्र/छात्रा उपस्थित रहें। Post navigation उन्नाव: दुष्कर्म का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने को लेकर फैसला–हाईकोर्ट