माह मार्च-2025 में निबंधन कार्य हेतु कार्यालय समय सांय 06 बजे तक किये जाने एवं अवकाश / रविवार को कार्यालय खोले जाने के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने जानकारी दी है, कि वित्तीय वर्ष 2024-2025 के वित्तीय समापन एवं होली व नवरात्रि के त्योहार के कारण माह मार्च मे आम जनमानस द्वारा अधिक संख्या में अचल सम्पत्तियों का पंजीकरण कराया जाना सम्भावित है। त्योहारों के सार्वजनिक अवकाश के कारण माह मार्च-2025 में उपलब्ध कार्य दिवस अपर्याप्त होने के दृष्टिगत आम जनमानस को विलेख पंजीकरण का अधिकाधिक अवसर व सुविधा उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है। इसके क्रम में माह मार्च-2025 के सभी कार्य दिवस में प्रदेश के समस्त उप निबंधक कार्यालयों में निबंधन कार्य सांय 06 बजे तक सम्पादित किए जाएंगे! इस सम्बन्ध में विभागीय वेबसाइट के पब्लिक पोर्टल पर पंजीकरण हेतु ऑनलाइन आवेदन के स्लॉट बुक करने का जो समय सांय 04:00 बजे तक था वह 01 घंटा बढकर सांय 05 बजे तक रहेगा। इसके अतिरिक्त सभी निबंधक कार्यालय अन्तिम रविवार दिनांक 30.03.2025 को सामान्य कार्य दिवस की भांति खुले रहेंगे तथा विलेख का पंजीकरण का कार्य सुचारू रूप से सम्पादित किया जायेगा। Post navigation शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने को लेकर फैसला–हाईकोर्ट जनपद में पत्रकार बंधुओं के साथ हाई–टी कार्यक्रम–जिलाधिकारी