उन्नाव– श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर करने वाले अभियुक्त व अभियुक्ता को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के कब्जे से एक अदद रिवाल्वर 32 बोर लाइसेन्सी 06 फायरा,दो अदद खोखा कारतूस व एक अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर एवं एक अदद डीबीबीएल गन मय दो अदद खोखा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 178/2025 धारा 115(2)/352/351(3)/329(4)/125/308(5)/308(7) BNS में वांछित अभियुक्तगण 1.अमित त्रिवेदी पत्नी व्यास नारायण, 2. नेहा त्रिवेदी पत्नी अमित त्रिवेदी निवासीगण नई बस्ती आजाद नगर गंगाघाट जनपद उन्नाव की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा कल दिनांक 07.04.2025 को अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला शारदा नगर विवादित मकान पर पहुंचे तो अन्दर से बातचीत की आवाज सुनाई दी। Post navigation 5 किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार–कीमत 50 लाख 5000 महिला कंडक्टरों की संविदा की भर्ती