उन्नाव– न्याय की आस में जहां सदर तहसील में आम जनमानस का वाद विवाद निस्तारण हेतु तांता लगा रहता है वही उक्त कार्यालय में आम जनमानस के लिए पीने को दो बूंद पानी उपलब्ध नहीं जहां महिलाएं से लेकर पुरुष युवा से लेकर वृद्ध और तो और छोटे-छोटे बच्चे दो बूंद पानी पीने को तरसते दिखते हैं कहने को तो दो – दो वाटर कूलर लगे हैं परंतु वह वाटर कूलर स्वयं दो बूंद पानी को तरस रहे हैं तो दूसरे को क्या उपलब्ध कराएंगे कार्यालय में जहां कर्मचारी अपना-अपना वाटर मिल्टन मंगवा अपनी प्यास बुझाते हैं वही अधिकारी लोग अपनी महंगी महंगी चिलड बोतलों में पीने का जल अपने लिए उपलब्ध रखते हैं अब बचा आम जनमानस, जो न्याय आस में सुबह 10:00 का आया शाम 6:00 बजे तक उक्त कार्यालय में मंडराता रहता है अब वह इंसान कहां जाए जल पीने को, छोटा किसान या साधारण वर्ग का मजदूर व्यक्ति तो ₹25 की बोतल लेकर जल पिएगा नहीं क्योंकि जहां उसके पास अपने अधिवक्ता के लिए पूरी फीस व न्याय खर्च बामुश्किल जुटा पाता है तो वह ₹25रु की बोतल कहां से खरीदें लेकिन इन गैर – जिम्मेदार आना अधिकारीयों को यह सब नहीं दिखाई देता जहां भारत सरकार भीषण गर्मी को लेकर एडवाइजरी पर एडवाइजरी जारी कर आम जनमानस को गर्मी से बचने हेतु आगाह कर रही है तो वही यह अधिकारी आम जनमानस के जीवन के साथ खुला खिलवाड़ कर रहे है इनका कहना है कि न्याय लेना है तो प्यासे रहो अगर जिंदा बचोगे तो ही न्याय पाओगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *