उन्नाव: दिनांक 14 अप्रैल 2025 को भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का 134 व जन्मोत्सव कार्यक्रम डॉक्टर अंबेडकर पार्क निकट एसपी ऑफिस उन्नाव में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा* जिसकी तैयारी जोरदार चल रही है जन्मोत्सव कार्यक्रम निम्न प्रकार रहेगा 1. * प्रातः 7:00 बजे बुद्ध वंदना तत्पश्चात माल्यार्पण* 2. प्रातः 8:00 बजे भीम शोभा यात्रा डॉ. अंबेडकर पार्क निकट एसपी ऑफिस उन्नाव से प्रस्थान करेगी जो पूरन नगर, लोकनगर, छोटा चौराहा, गांधी नगर तिराहा, टाइप2 कॉलोनी, DSN रोड़, छोटा चौराहा, बड़ा चौराहा, से होते हुए बाईपास छात्रावास, वहा से वापस होकर हरदोई पुल होते हुए अंबेडकर पार्क आयेगी। 3. 12:30 पर यात्रा में सामिल लोगोंके लिए लंच 4. अपराह्न 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम व विद्वान वक्ताओं द्वारा संबोधन उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान समस्त मीडिया बंधुओ से अनुरोध है की आप सभी लोग उक्त कार्यक्रम में आप सभी लोग सादर आमंत्रित है। Post navigation उन्नाव: , जुम्मे की नमाज को लेकर जनपद पुलिस व पुलिस कप्तान दिखे अलर्ट मोड पर किसानों को गेहूं बेचने में नहीं होगी बाधा– सत्यापन हटा– सरकार