राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे के निर्देश पर एसडीम सदर नूपुर गोयल द्वारा तहसील सदर के अंतर्गत समस्त परिषदीय विद्यालयों में पॉवर एंजिल को एक दिन के लिए प्रधानाध्यापक बनाया गया।इसके अलावा तहसील सदर के अंतर्गत राजस्व विभाग के प्रत्येक पद पर शासकीय इण्टर कॉलेजों से चुनी गई मेधावी छात्राओं को एसडीएम, तहसीलदार सहित समस्त लेखपालों का एक दिन के लिए चार्ज दिया गया।
तहसील सदर में 50 लेखपालों सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के कुल 60 पदों पर छात्राओं ने कार्य कर अनुभव प्राप्त किए।महिला सशक्तिकरण हेतु एसडीएम सदर का चार्ज आधे-आधे दिन के लिए दीक्षा गुप्ता तथा अंजली को दिया गया।अग्रिमा ने एक दिन के तहसीलदार के रूप में कार्य किया।ऑफिसर्स के रूप में कार्य करने वाली छात्राओं की एसडीएम सदर द्वारा कलेक्ट्रेट में डीएम से भी मुलाकात कराई गई।इस दौरान छात्राओं ने डीएम कार्यालय, कोर्ट रूम तथा अभिलेखागार का भी भ्रमण किया।एक दिन के लिए लेखपाल के पद पर कार्य करने वाली छात्राओं को खसरा, खतौनी, वरासत, नक्शा, जरीब आदि की जानकारी दी गयी।सभी लेखपाल छात्राओं को सम्बन्धित क्षेत्र का भी भ्रमण कराया गया।शाम को सभी छात्राओं से लीडरशिप रोल के तहत सीखे गए अनुभव प्राप्त किये गए।साथ ही समस्त छात्राओं द्वारा थैंक यू नोट भी दिया गया।आज पूरे दिन समस्त छात्राओं को कार्यरत ऑफिसर्स द्वारा अपनी पूरे दिन की गतिविधियों से अवगत कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *