उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ, के निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 25.01.2023 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दीवानी न्यायालय, उन्नाव के सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव के तत्वाधान में समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगणों को मतदाता दिवस की शपथ दिलायी गयी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ‘नथिंग लाइक वोटिंग, आई वोट फॉर श्योर’ (वोटिंग बेमिसाल है, मैं अवश्य वोट देता हूं) मतदाताओं को समर्पित है जो वोट की शक्ति के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी के प्रति व्यक्ति की भावना और आकांक्षा को व्यक्त करता है। आज 25.01.2023 समय 04:30 को श्री अयाज़ अहमद प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय तथा श्रीमती दिव्या भार्गव अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय-प्रथम के साथ श्री अवधेश कुमार-II अपर जिला जज/सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विश्राम कक्ष में पारिवारिक मामलों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण कराये जाने के संबंध में एक बैठक सायं 4:30 बजे आहुत की गयी| उक्त बैठक में मध्यस्थ अधिवक्तागण श्री शत्रुघ्न यादव, श्रीमती प्रेमलता गुप्ता, श्रीमती आशा गौड़ तथा पारिवारिक वादों से सम्बन्धित विद्वान अधिवक्तागण उपस्थित रहे| बैठक में परिवारिक मामलों का प्रि-लिटिगेशन स्टार पर सुलह-समझौता के आधार पर अधिक से अधिक निस्तारण आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक-11.02.2023 में कराये जाने के लिए चर्चा की गयी। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ कि कार्ययोजना वर्ष 2022-2023 के क्रियान्वन के क्रम में कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव की माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष/जिला जज श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव, महोदया के दिशा निर्देश में आज दिनांक-25.01.2023 को जिला कारागार, उन्नाव में श्री अवधेश कुमार-II, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु एक कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। उक्त कार्यक्रम में जेल अधीक्षक श्री राम शिरोमणि यादव, जेलर श्री राजीव कुमार सिंह, डिप्टी जेलर सुश्री अंजलि वर्मा व डिप्टी जेलर मैत्री शर्मा, डिप्टी जेलर प्रभाकांत उपस्थित रहे| उक्त कार्यक्रम में जेल में निरुद्ध बंदियों की कोविड-19 की जाँच करायी गयी तथा कोविड-19 से बचाव हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु कहा गया| आज जिला कारागार उन्नाव में 1484 बंदी निरुद्ध है| जिला कारागार उन्नाव में ई-लोक अदालत का आयोजन किया गया | Post navigation उन्नाव की तहसील सदर में 13वाॅ राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिलाधिकारी की उपस्थिति में मनाया गया। असलहों से लैस होकर बाइक सवार की सरेराह पिटाई करने वाले कैश वैन के गार्ड गिरफ्तार