• *‼️पुलिस मुठभेड़ में लूट की घटना कारित करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार‼️*

 

कब्जे सें 01 तमंचा 315 बोर,01 तमंचे में फंसा हुआ कारतूस,01 जिंदा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल UP35 BP 5722 एवं लूट के 12,300/- रुपये नकद बरामद।

 

दिनांक 17.05.2025 को रामसजीवन यादव पुत्र इन्द्रपाल यादव उम्र करीब 71 वर्ष निवासी ग्राम जंगलीखेड़ा थाना माखी जनपद उन्नाव चौहान गेस्ट हाउस के गेट पर एक बैग लेकर पर खड़े थे, तभी अपाचे बाइक सवार दो अज्ञात युवक उनकी नकदी से भरा बैग छीनकर भाग गये थे, जिसके संदर्भ में थाना माखी पर मु0अ0सं0 181/25 धारा 309(4) बीएनएस बनाम बाइक सवार दो व्यक्ति अज्ञात पंजीकृत कराया गया था।*

 

*इसी क्रम में आज दिनांक 25.05.2025 को समय करीब 21.30 बजे थाना माखी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत भीमेश्वर मंदिर से रामसिंह खेड़ा मार्ग पर चेकिंग की जा रही थी तभी मोटरसाइकिल सं0 UP35 BP 5722 को चेकिंग हेतु रोका गया तो उसके चालक द्वारा भागने का प्रयास किया गया। पुलिस द्वारा पीछा किया गया तो मोटरसाइकिल पर बैठे 02 अज्ञात व्यक्ति गाड़ी से उतर कर फायरिंग करने लगे आत्मरक्षार्थ पुलिस मुठभेड़ में एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसके पैर में गोली लगी है तथा एक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। घायल को इलाज हेतु CHC मियागंज भेजा गया है, पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा अपना नाम 1.ऋषभ पुत्र नवरंग सिंह उम्र करीब 25 वर्ष (घायल) 2.कल्लू उर्फ विजय पुत्र मुकेश उम्र करीब 19 वर्ष निवासीगण ख्वाजगीपुर करोवन थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव बताया गया। जिनके द्वारा दिनांक 17.05.2025 को थाना माखी क्षेत्रान्तर्गत चौहान गेस्ट हाउस के पास हुई लूट की घटना कारित की गयी थी। जिनके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 01 तमंचे में फंसा हुआ कारतूस, 01 जिंदा कारतूस 315 बोर व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल UP35 BP 5722 टीवीएस राइडर एवं लूट के 12,300/- रुपये बरामद किये गये है। अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *