02 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जें से चोरी की 03 मोटरसाइकिल, 02 स्कूटी व एक ई-रिक्शा बरामद* श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा चोरी की 03 मोटरसाइकिल, 02 स्कूटी व एक ई-रिक्शा बरामद कर 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। संक्षिप्त विवरण– दिनांक 25.05.2025 को वादी मुकदमा जितेन्द्र सिंह पुत्र विजय पाल सिंह नि0 खजुरिया बाग थाना कोतवाली सदर उन्नाव की तहरीरी सूचना दी गई कि अज्ञात चोरो द्वारा वादी की स्कूटी रजिस्ट्रेशन नं0 यू0पी0 यूपी 35 ए0एन0 4258 कलर ग्रे को चोरी कर लिया गया है जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली सदर पर मु0अ0सं0 0398/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। तथा वादी मुकदमा श्री कपिल कुमार पुत्र ओमप्रकाश नि0 अमरसस पो0 कोरारी कलां उन्नाव हाल पता कुद्दूखेडा थाना कोतवाली सदर उन्नाव की तहरीरी सूचना बावत अज्ञात चोरो द्वारा वादी की मोटर साइकिल यूपी 35 ए0सी0 3685 को चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 0399/25 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। दिनांक 25/26.05.2025 को रात्रि में प्रा0नि0 थाना कोतवाली श्री अवनीश कुमार मय हमराह पुलिस बल द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/चेकिंग के दौरान पीडी नगर मोड़ से 100 मीटर अन्दर निराला नगर तिराहे पर 02 अभियुक्तगण 01.शिवा बाथम पुत्र गुड्डू बाथम नि0 ब्लाक न0 17 काशीराम कालोनी कमरा न0 13 थाना कोतवाली सदर उन्नाव उम्र 20 वर्ष 02. आर्यन पुत्र पप्पू राजपूत उम्र 19 वर्ष नि0 नबाबगंज गाँधीनगर थाना अजगैन जनपद उन्नाव को गिरफ्तार किया गया। जिनकी निशादेही पर 02 स्कूटी, 03 मोटरसाइकिल व 01 ई-रिक्शा बरामद किया गया । अभियुक्तगणों से गहनता से पूछताछ की गयी तो दोनो अभियुक्तो द्वारा बताया कि हम लोगो द्वारा यह वाहन जनपद उन्नाव व कानपुर के विभिन्न स्थानों से चोरी किये गये है तथा आज इन सभी वाहनों को बेचने के लिए जा रहे थे। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली सदर पर मु0अ0सं0 400/25 धारा 317(2)/317(4)/317(5)बीएनएस पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण- 01.शिवा बाथम पुत्र गुड्डू बाथम नि0 ब्लाक न0 17 काशीराम कालोनी कमरा न0 13 थाना कोतवाली सदर उन्नाव उम्र 20 वर्ष। 02. आर्यन पुत्र पप्पू राजपूत उम्र 19 वर्ष नि0 नबाबगंज गाँधीनगर थाना अजगैन जनपद उन्नाव। बरामदगी का विवरण- 1.स्पेलेण्डर आई स्मार्ट न0 UP 35 AC 3685 चेचिस न0 MBLHA12ACE9M03306 इंजन न0 HA12EME9M03074 2.पैशन प्रो न0 UP 35 S 4297 चेचिस नं0 MBLHA10EWBHN36575 इंजन नं0 HA10 ED BHL38083 3.मोटरसाइकिल ग्लैमर नं0 UP 78 DR 1694 के, चेचिस नं0 MBLJA06EGK02341 इंजन नं0 JA06EJEGK02956 4.स्कूटी UP 35 AN 4258 एक्टिवा चेचिस नं0 ME4JF507GH8109729 इंजन नं0 JF50E85109659 5.स्कूटी एक्टिवा UP78EN 7438 रंग सफेद चेचिस नं0 ME4JF505KGT863099 इंजन नं0 JF50ET3864262 6.ई रिक्शा जिसका नम्बर प्लेट नहीं है व रंग सफेद चेचिस नं0 M5PHCRBRU24A030223 इंजन नं0 HCIM30223 आपराधिक इतिहासः- आर्यन पुत्र पप्पू मु0अ0सं0 232/24 धारा 305/317(2)/331(4) बीएनएस थाना अजगैन जनपद उन्नाव मु0अ0सं0 377/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना अजगैन जनपद उन्नाव मु0अ0सं0 226/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना हसनगंज जनपद उन्नाव मु0अ0सं0 398/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना कोतवाली सदर मु0अ0सं0 399/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना कोतवाली सदर मु0अ0सं0 127/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना दही उन्नाव मु0अ0सं0 400/25 धारा 317(2)/317(4)/317(5) बीएनएस थाना कोतवाली सदर आपराधिक इतिहासः- शिवा बाथम मु0अ0सं0 354/22 धारा 60 Ex Act थाना कोतवाली सदर मु0अ0सं0 525/24 धारा 137(2)/87 बीएनएस थाना कोतवाली सदर मु0अ0सं0 398/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना कोतवाली सदर मु0अ0सं0 399/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना कोतवाली सदर मु0अ0सं0 127/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना दही उन्नाव मु0अ0सं0 400/25 धारा 317(2)/317(4)/317(5) बीएनएस थाना कोतवाली सदर गिरफ्तार करने वाली टीम- प्र0नि0 श्री अवनीश कुमार सिंह थाना कोतवाली सदर उन्नाव उ0नि0 अंजनी सिंह चौकी प्रभारी अस्पताल हे0का0 जितेन्द्र कुमार का0 अर्पित चौधरी का0 लोकेन्द्र यादव का0 रामकुमार Post navigation ग्राम पंचायतों में नियुक्त हेतु आवेदन जिलाधिकारी द्वारा विद्युत निरंतर सप्लाई हेतु जारी किए हेल्प लाइन नंबर