उन्नाव कांवड़ यात्रा को दृष्टिगत रखते हुए शुक्रवार को जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने एडीएम सुशील कुमार, एसडीएम क्षितिज द्विवेदी, सीओ सदर सोनम सिंह के साथ सदर क्षेत्र के हाइवे स्थित शेखपुर नरी में कांवड़ यात्रियों के विश्राम स्थलों और कांवड़ यात्रा रूट का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने विश्राम स्थलों पर साफ-सफाई, पेयजल और चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। Post navigation गंगा स्नान को गए चाचा–भतीजे की डूबकर मौत नेशनल हाईवे 31 के अधिकारियों की मनमानी के चलते हो रहे आए दिन हादसे