जिलाधिकारी ने की पीसीपीएनडीटी की बैठक, अल्ट्रासाउंड केंद्रों के संचालन के सुधार को चेताया

जनपद में अल्ट्रासाउंड केंद्रों का हो ठीक ढंग से संचालन, अवैध/ अपंजीकृत केंद्रों पर सीएमओ करें प्रभावी कार्यवाही,- जिलाधिकारी

प्रसव पूर्व भ्रूण लिंग परीक्षण के कार्य मे संलिप्त दोषियों की नही होगी खैर, की जाएगी कठोर कार्रवाई – जिला अधिकारी

प्रत्येक अल्ट्रासाउंड केंद्र पर पंजीकृत डॉक्टर ही बैठे,केंद्र पर डॉक्टर की लगी हो फोटो,प्रत्येक वर्ष डॉक्टर का कार्य करने का लिया जाए शपथ पत्र, सीसीटीवी में हो 45 दिन का रिकॉर्ड, अभियान चलाकर गठित टीम करें केंद्रों का निरीक्षण- जिला अधिकारी

आज जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनपद के अल्ट्रासाउंड केंद्रों के संचालकों के साथ पीसीपीएनडीटी समिति की बैठक आयोजित की गई । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री जय राम सिंह ने जनपद में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों की स्थिति नए अल्ट्रासाउंड केंद्रों के पंजीकरण निरस्तीकरण निलंबन सहित अन्य बिंदुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी जिलाधिकारी जी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने काह कि ऐसी तकनीकों का जिनके कारण प्रसव पूर्व स्त्रीलिंग का भ्रूण बध हो सकता है इसके दुरुपयोग को रोकने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। कहा कि जनपद के जो अल्ट्रासाउंड केंद्र अवैध/अपंजीकृत तरीके से संचालित हो रहे हैं उनपर अभियान चलाकर कार्य करें इसमे कोई भी कोताही न हो यह सुनिश्चित करें। कहा जिस डॉक्टर की तैनाती जिस केंद्र में है वह पंजीकृत डॉक्टर ही केंद्रों पर कार्य करें यह सुनिश्चित हो । कहा केंद्रों पर डॉक्टर की उपस्थिति अनिवार्य होगी इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो । जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि एक टीम गठित की जाए जो की अल्ट्रासाउंड केंद्रों का निरीक्षण करे और रिपोर्ट प्रस्तुत करे। जिलाधिकारी ने अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर डॉक्टर की लापरवाही को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए कहा कि डॉक्टर का प्रत्येक वर्ष कार्य करने का शपथ पत्र अवश्य लिया जाए । कहा की यदि डॉक्टर अवकाश पर जाता है तो उसके एक दिन पहले मुख्य चिकित्सा धिकारी की मेल पर सूचना अवश्य देना होगा । कहा कि केंद्र पर किस समय पर डाक्टर उपस्थित रहेंगे यह अवश्य निर्धारित हो । कहा कि प्रत्येक केंद्र पर जो डॉक्टर पंजीकृत है उसकी फोटो अवश्य लगी होनी चाहिए ।कहा कि प्रत्येक केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा लगा हो साथ ही संचालित भी हो और उसमें 45 दिन का डाटा अवश्य उपलब्ध हो । जिलाधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित हो कि किसी भी केंद्र पर प्रसव पूर्व लिंग की पहचान का कार्य ना हो इस कार्य में संलिप्त दोषियों को किसी भी स्थिति में बख्सा नहीं जाएगा। पीसीपीएनडीटी के नियमों और गाइडलाइन का सभी केंद्र संचालक अवश्य पालन करेंगे दोषी पाए जाने पर कारावास और निर्धारित राशि का जुर्माना लगाया जाएगा । जिलाधिकारी ने कहा कि अल्ट्रासाउंड केंद्रों का निरीक्षण प्राथमिकता के साथ अवश्य हो इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो और निरीक्षण में गलत पाए जाने पर कठोर से कठोर कार्रवाई किया जाए ।

बैठक के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जयराम सिंह ACMO डॉक्टर नरेंद्र सिंह डिप्टी सीएमओ डॉक्टर मनीष सहित जनपद में कार्य कर रहे अल्ट्रासाउंड केंद्रों के संचालक गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *