वो अपने स्टैंड पर कायम हैं. रामचरितमानस में जो कहा गया है वह देश के दलितों,, पिछड़ों, आदिवासियों का अपमान है. रामचरितमानस से उस दोहे को हटाना चाहिए. भूपेंद्र चौधरी माफी मांगने को कह रहे हैं लेकिन वो हमारी पार्टी के नेता नहीं हैं. समाजवादी पार्टी के जो नेता माफी मांगने को कह रहे हैं वह जाति विशेष के लोग हैं. मैं आज भी अपने सच के साथ खड़ा हूं. Post navigation लखनऊ : अलाया अपार्टमेंट मामले में फरार चल रहे बिल्डर फहद याजदानी का वीडियो में इकबालिया बयान आया सामने सहारनपुर में बजाज शुगर मिल के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई