उन्नाव– परचून की दुकान से देशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार। आबकारी विभाग और अजगैन पुलिस ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई। कुसुंभी शीतलगंज की परचून की दुकान पर दी गई दबिश। आरोपी जितेंद्र कुमार के पास से मिली 12 पौवा देशी शराब। बरामद शराब दीवाना ब्रांड की, कुल मात्रा 2.4 लीटर। आबकारी निरीक्षक व थाना पुलिस की मौजूदगी में की गई गिरफ्तारी। Post navigation उन्नाव: विधायक की कार से युवक को मारी टक्कर पुल के नीचे गिरा, मौत अधिक खाद बिक्री करने वाले विक्रेताओं की जा रही है जांच