आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जनपद में आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने ली अधिकारियों की बैठक दिया निर्देश

जनपद में उत्सव के रूप में भव्यता के साथ मनाया जाएगा हर घर तिरंगा कार्यक्रम,शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में देशभक्ति गीतों तरानों की रहेगी गूँज, प्रभात फेरी, तिरंगा रैली, तिरंगा प्रदर्शनी, का होगा अयोजन, निकाली जाएंगी बाइक और साइकिल रैलियां, सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारी समय से कर लें तैयारी किसी भी स्तर पर न हो लापरवाही- जिलाधिकारी

तिरंगा कार्यक्रम में झंडे को फहराने और उतारने में झंडा संहिता का किया जाए पालन – जिला अधिकारी

सभी कार्यालयों में सौंदर्य परक तिरंगा लाइट और सजावट किया जाए- जिला अधिकारी

प्रसिद्ध और स्थानीय कलाकारों द्वारा देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों नुक्कड़ नाटकों और तिरंगा संगीत कार्यक्रम का भव्य आयोजन हो -जिला अधिकारी

आज जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी की अध्यक्षता में आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम के दृष्टिगत विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की गई । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने तीन चरणों मे आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा कार्यक्रम में की जाने वाली तैयारियों के सम्बंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा का कार्यक्रम जनपद में उत्सव के रूप भव्यता के साथ मनाया जाए किसी भी स्तर पर लापरवाही ना हो सभी अधिकारी पहले से तैयारी कर लें। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के समस्त घरों कार्यालय संस्थाओं शैक्षिक संस्थानों पर प्रमुखता से तिरंगा फहराकर सफलतापूर्वक आयोजन किया जाए । कहा कि तिरंगे के साथ सेल्फी के लिए सेल्फी बूथ साथ ही प्रभात फेरी तिरंगा रैली बाइक और साइकिल रैलियों का आयोजन कराया जाए । जिलाधिकारी ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के ओवर आल प्रभारी परियोजना निदेशक होंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तर ब्लॉक तहसील नगर निकाय में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि डीसीएनआर एल एम और उपायुक्त उद्योग द्वारा स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित व सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग विभाग के सहयोग से निर्मित उत्पादों स्थानीय उत्पादों तिरंगा रंग की थीम वाली वस्तुओं की बिक्री पर केंद्रित तिरंगा मेला का आयोजन किया किया जाएगा । जिलाधिकारी ने कहा कि तिरंगा प्रदर्शनी और आवश्यक जगह पर सेल्फी पॉइंट भी बनाए जाएंगे। कहा सभी कार्यालयों में सौंदर्य परक में तिरंगा लाइट लगाई जाए और सजाया जाए। महत्वपूर्ण जगहों पर सेल्फी बूथ बनाया जाए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों और नुक्कड नाटक तिरंगा संगीत कार्यक्रम का भव्य आयोजन कराया जाए। प्रसिद्ध और स्थानीय कलाकारों द्वारा देशभक्ति पूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएं । कहा कि जनपद के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र ब्लॉकों तहसीलों पंचायत नगर निकायों में देश भक्ति गीतों के साथ हर घर तिरंगा का कार्यक्रम आयोजित होगा इसके लिए सभी संबंधित अधिकारी तैयारी कर लें किसी भी स्तर पर लापरवाही ना हो झंडा को उतारने और चढ़ाने के लिए झंडा संहिता का पूरी तरह से पालन किया जाए । कहा अधिक से अधिक स्कूली बच्चों युवाओं समाज के सभी वर्गों के लोगों की सहभागिता सुनिश्चित किया जाये । बैठक के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री कृति राज अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री अमिताभ यादव जी परियोजना निदेशक जिला विकास अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *