जनपद में उत्सव के रूप में भव्यता के साथ मनाया गया काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष समारोह, राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत, आल्हा गायन सांस्कृतिक कार्यक्रम राष्ट्रीय गीत की दी गई मनमोहक प्रस्तुति आज देश को आजाद कराने में अपना खून पसीना बहाकर प्राणों की आहुति देने वाले अमर बलि दानी वीर सपूतों के त्याग और बलिदान को याद करने का दिन है -मुख्य विकास अधिकारी अमर बलिदानी वीर सपूतों ने देश को आजाद करके हमें दे दिया है उसकी सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य- मुख्य विकास अधिकारी युवा देश के भविष्य हैं देश शिक्षा विज्ञान कला संस्कृति, साहित्य में उन्नत कर विकसित हो इसमें युवाओं का योगदान अहम -मुख्य विकास अधिकारी आज आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष के समापन कार्यक्रम का भव्य आयोजन जनपद उन्नाव के निराला प्रेक्षा ग्रह में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री कृतिराज जनपद की माननीय नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता मिश्रा नगर पालिका अध्यक्ष उन्नाव,भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री अनुराग अवस्थी जी की गरिमा मई उपस्थिति में आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अमर बलिदान करने वाले वीर सपूतों की मूर्ति पर तिलक लगाकर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा माननीय श्रीमती नगर पालिका अध्यक्ष उन्नाव, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री अनुराग अवस्थी जी मुख्य विकास अधिकारी सुश्री कृति राज जी जिला विकास अधिकारी परियोजना निदेशक जिला विद्यालय निरीक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को तिलक लगाकर राखी भी बांधी गई । इस अवसर पर राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में आल्हा गायन साथ ही बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों के छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम देशभक्ति गीत नुक्कड़ नाटक की मनमोहक प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी सुश्री कृति राज ने कहा आज बहुत ही खास दिन है आज हम काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष समापन समारोह मना रहे हैं। जिस जज्बे और भावना के साथ देश के वीर सपूतों ने हमें देश को आजाद करके दिया है खून पसीना बहाया है अपने प्राणों की आहुति दी है उन्हें उसी भावना के साथ हमें याद करने का दिन है। उन्होंने हमें देश को आजाद करके दे दिया है अब देश की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। कहा भारत देश में अधिक से अधिक युवा निवास करते हैं आप सब युवा देश के भविष्य हैं । देश विकसित बने देश शिक्षा विज्ञान कला साहित्य संस्कृति में अग्रणी हो इसके लिए हम सबको मिलकर सार्थक प्रयास करने करने होंगे। अध्यक्ष नगर पालिका उन्नाव श्रीमती श्वेता मिश्रा जी ने कहा कि देश को आजाद कराने में योगदान करने वाले वीर अमर बलदानियों को याद करना चाहिए । इस तरह के राष्ट्रभक्ति परक कार्यक्रम सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं जिससे हमें उनको याद करने का मौका मिलता है। हमारा देश बहुत ही संघर्ष त्याग और बलिदान के देकर अंग्रेजों से मुक्त कराया गया है अब हमें इसकी सुरक्षा का दायित्व बनता है । जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री अनुराग अवस्थी जी ने कहा कि सरकार काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष का समापन समारोह बड़े ही भव्यता के साथ पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है पिछले वर्ष का ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष का प्रारंभ हुआ था। कहा कि देश को आजाद कराने में अपना अमूल्य योगदान देने वाले महापुरुषों को याद करने का दिन है रामप्रसाद बिस्मिल असफाक उल्ला खां चंद्रशेखर आजाद भगत सिंह महात्मा गांधी जैसे अन्य वीर सपूतों के त्याग बलिदान संघर्ष को याद करने का दिन है कि कितने मेनहत से हमे देश को आजाद करके दिया है आज हम पूरी तरह से स्वतंत्र हैं इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य उनको याद करना है । कार्यकम के अंत में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री कृति राज जी द्वारा बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता राखी प्रतियोगिता चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम द्वितीय तृतीय छात्राओं को प्रशस्ति पत्र मेडल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अवसर पर परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह जिला विकास अधिकारी देव चतुर्वेदी जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील दत्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा के बड़ी संख्या की उपस्थिति छात्र छात्राएं शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। Post navigation उन्नाव पुलिस ने छात्राओं को दी रक्षाबंधन के पावन पर्व की शुभकामनाएं बारिश के कारण गिरा पेड़, हाईवे मार्ग हुआ अवरुद्ध