“पुलिस आपके द्वार” अभियान हुआ प्रारंभ, ग्राम चौपाल के माध्यम से पुलिस ने ग्रामीणों को किया जागरूक उन्नाव पुलिस ने श्री दीपक भूकर, पुलिस अधीक्षक उन्नाव के कुशल निर्देशन में “पुलिस आपके द्वार” पहल के तहत ग्राम चौपाल का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीणों को साइबर अपराधों से बचाव, महिला सशक्तिकरण, अफवाहों की रोकथाम, अपराध नियंत्रण और पुलिस से संबंधित विवादों के समाधान के बारे में जागरूक करना है। आज दिनांक 10.08.2025 को थाना बीघापुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ओसियां में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। ग्राम चौपाल में श्री मधुपनाथ मिश्रा क्षेत्राधिकारी बीघापुर द्वारा बीट प्रभारी के साथ डिजिटल वालंटियर और ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य व ग्राम वासी उपस्थित रहे। चौपाल में ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना और समस्याओं के यथासंभव समाधान हेतु आश्वस्त किया। ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को साइबर अपराधों से बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक किया गया और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा, अफवाहों की रोकथाम और अपराध नियंत्रण के बारे में भी जानकारी दी गई। Post navigation हाईटेंशन लाइट की चपेट में 8 वर्षीय बालक में मौत जनपद उन्नाव की सदर तहसील को भूमाफियाओं ने किया हाईजैक