आज दिनांक 12.08.2025 को श्री अखिलेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी और नोडल अधिकारी साइबर क्राइम की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में जनपद के समस्त थानों पर गठित साइबर सेल/हेल्पडेस्क में कार्यरत पुलिसकर्मियों को साइट्रेन पोर्टल के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य साइबर अपराधों से निपटने के लिए पुलिसकर्मियों को नवीनतम तकनीकों और तरीकों के बारे में जानकारी देना है, ताकि वे साइबर अपराधों से प्रभावी ढंग से निपट सकें। साइट्रेन पोर्टल के माध्यम से पुलिसकर्मियों को साइबर अपराधों की जांच और रोकथाम के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान प्रदान किया गया।

इस प्रशिक्षण के माध्यम से उन्नाव पुलिस साइबर अपराधों के विरुद्ध अपनी लड़ाई और मजबूत करेगी और आम जनता को साइबर अपराधों से सुरक्षित रखने में मदद करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *