उन्नाव 28 जनवरी 2023 (सू0वि0) उत्तर प्रदेश विधान परिषद कानपुर-उन्नाव खण्ड स्नातक एवं शिक्षक द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे तथा पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ शंकर मीना द्वारा कलेक्टेªट स्थित पन्नालाल सभागार में जोनल/स्टेटिक मजिस्टेªट तथा पुलिस अधिकारियों को ब्रीफिंग करायी गयी।
ब्रीफिंग के दौरान डीएम द्वारा समस्त जोनल/स्टेटिक मजिस्टेªट एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि सभी अधिकारीगण पोलिंग पार्टियों के साथ ही रवाना होगे तथा सम्बन्धित बूथ पर ही रात में स्टे करेंगे। पोलिंग पार्टियों के लिए खाने-पीने की समस्त व्यवस्थाएं बूथ पर ही सुनिश्चित करायी गयी है। उन्होने बताया है कि 30 जनवरी को मतदान प्रातः 08.00 बजे से सायं 04.00 बजे तक कराया जाना है। डयूटी में तैनात सभी अधिकारीगण अलर्ट एवं एक्टिव रहे। सभी मतदाताओं के प्रति अच्छा व्यवहार रखे। पोलिंग पार्टियां 29 जनवरी, रविवार को प्रातः 08.00 बजे से कलेक्टेªट परिसर से रवाना होगी। उन्होने कहा कि बूथ के अन्दर कोई भी कर्मी/मीडिया बन्धुओं को फोटो खींचने या वीडियो बनाने की अनुमति नहीं होगी। सभी मतदान केन्द्रों पर अनाधिकृत वीडियोग्राफी तथा मोबाइल आदि को ले जाने पर कड़ी निगरानी रखी जाएं। यह भी सुनिश्चित करेगे कि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति मतदान केन्द्र में प्रवेश न करे। मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित कराने से सम्बन्धी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विकल्पों के अनुसार मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करायी जाए। उन्होने कहा कि सभी अधिकारीगण निर्वाचन कन्ट्रोलरूम नं0 0515-820799 एवं 0515-820794 के सम्पर्क में रहंे तथा किसी भी समस्या की स्थिति में तुरन्त सम्पर्क करें। किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचनाएं उत्पन्न न हों, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) नरेन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विजेता, उप जिलाधिकारी सदर नूपुर गोयल सहित समस्त जोनल/स्टेटिक मजिस्ट्रेट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *