उन्नाव के क्षेत्राधिकारी बीघापुर श्री मधुपनाथ मिश्रा ने मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत ग्राम कोरारी में महिलाओं को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक अचलगंज भी मौजूद रहे। क्षेत्राधिकारी बीघापुर ने महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। महिलाओं ने अपनी समस्याओं को साझा किया और समाधान के लिए चर्चा की। क्षेत्राधिकारी बीघापुर ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। क्षेत्राधिकारी बीघापुर ने कहा कि मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को सशक्त बनाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। Post navigation मिशन शक्ति के तहत चौपालों से गांव-गांव जागरूक कर रही उन्नाव पुलिस महिला कल्याण विभाग ने छात्रों को बताए कानून और हेल्पलाइन नंबर