आज दिनांक 24 .09. 2025 को श्री जय प्रकाश सिंह पुलिस अधीक्षक उन्नाव के निर्देशन में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल उन्नाव में साइबर अपराध जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में श्री राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर और साइबर टीम से म0का0 सोनिया शर्मा, का0 अंकित, का0 दीपक मिश्रा, का0 अनिल ने छात्रों को साइबर अपराध के बारे में विस्तृत जानकारी दी। टीम ने साइबर अपराध से बचाव के तरीकों और ऑनलाइन सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया। छात्रों को साइबर अपराध की विभिन्न प्रकार की धोखाधड़ी और उनके रोकथाम के उपायों से अवगत कराया गया। इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य छात्रों को साइबर अपराध के खतरों से बचाना और उन्हें ऑनलाइन सुरक्षित रहने के लिए प्रेरित करना है। स्कूल प्रशासन ने इस पहल की सराहना की और आगे भी ऐसी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *