पुलिस अधीक्षक जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज 5 अभियान के तहत महिला थाना की टीम ने विंग्स पब्लिक स्कूल सिविल लाइंस उन्नाव में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में बालिकाओं को उनके अधिकारों और सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। महिला थाना की टीम ने बालिकाओं को विभिन्न सरकारी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बताया, जिनमें 102, 108, 112, 181, 1076, 1090, 1091, 1098 और 1930 शामिल हैं। इसके अलावा, टीम ने बालिकाओं की समस्याओं को सुना और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था, ताकि वे अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला सकें और अपने अधिकारों के प्रति सजग हो सकें। Post navigation मिशन शक्ति फेज-05: बेटियों को मिला नेतृत्व का मौका सदर तहसील की कार्यशैली से नाराज़ अधिवक्ता, बार एसोसिएशन को सौंपा शिकायत पत्र