उन्नाव लखनऊ कानपुर हाईवे नवाबगंज टोल प्लाजा का ठेका श्रीसांई इंटरप्राइजेज को रिकॉर्ड बढ़ोतरी के साथ मिला है। कंपनी अब प्रतिदिन 42 लाख 92 हजार 238 रुपये की वसूली करेगी, जो पिछले ठेके से लगभग 9 लाख 59 हजार रुपये अधिक है। यह बढ़ोतरी लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की बढ़ती संख्या और वाणिज्यिक गतिविधियों के कारण हुई है। नवाबगंज टोल प्लाजा की नई दरें: – श्रीसांई इंटरप्राइजेज को एक साल का ठेका दिया गया है। – कंपनी प्रतिदिन 42 लाख 92 हजार 238 रुपये की वसूली करेगी। – यह राशि पिछले ठेके से लगभग 9 लाख 59 हजार रुपये अधिक है। – इससे पहले आशीर्वाद स्मार्ट कंपनी को प्रतिदिन 33 लाख 33 हजार रुपये की वसूली का ठेका मिला था। Post navigation उन्नाव: जनता दर्शन बन गया अधिकारियों का तमाशा — जनता की फरियादें अनसुनी, रसूखदारों को मिल रही प्राथमिकता निष्पक्षता और दक्षता के लिए प्रसिद्ध अनिल कुमार वर्मा बने उन्नाव के नए जिला जज