कलेक्ट्रेट और पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रमों में गूंजा राष्ट्रीय एकता का संदेश जनपद में भव्यता के साथ उत्सव के रूप में मनाई गयी, भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती”रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन कलेक्ट्रेट के पन्नालाल संभागार में भव्यता के साथ मनाई गई लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 जयन्ती, सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दिलाई गई राष्ट्रीय एकता की शपथ सरदार वल्लभभाई पटेल जी के अदम्य साहस, दूरदृष्टि एवं राष्ट्र निर्माण में किया गया योगदान अनुकरणीय है उसे भुलाया नहीं जा सकता-जिलाधिकारी सरदार पटेल ने देश की रियासतों का एकीकरण कर भारत की अखंडता को सशक्त किया, राष्ट्रीय एकता दिवस विविधता में एकता ही भारत की पहचान को स्मरण कराता है – जिलाधिकारी आज भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150 वीं जयंती उत्सव के रूप में भव्यता के साथ मनाई गयी। इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में रिजर्व पुलिस लाइन जनपद उन्नाव में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री गौरांग राठी जिलाधिकारी उन्नाव एवं श्री जय प्रकाश सिंह पुलिस अधीक्षक उन्नाव द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया एवं स्वयं रन फॉर यूनिटी में प्रतिभाग करते हुए दौड़ को शुरू किया गया, जो रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव से पुलिस लाइन तिराहा एवं बड़ा चौराहा होते हुए वापस पुलिस लाइन पर संपन्न हुई। कार्यक्रम में पुलिस लाइन एवं दोस्तीनगर फायर ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण प्राप रन के दौरान प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता व सामुदायिक सौहार्द के संदेश को जनमानस तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा की सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपने अदम्य साहस, दूरदृष्टि एवं राष्ट्र निर्माण में निष्ठा से देश की रियासतों का एकीकरण कर भारत की अखंडता को सशक्त किया। उनके जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है कि हम सभी देश की एकता, अखंडता और भाईचारे की भावना को सदैव बनाए रखें। राष्ट्रीय एकता दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि विविधता में एकता ही भारत की पहचान है । हमें समाज में सौहार्द, एकजुटता और साम्प्रदायिक सद्भाव को सशक्त करने के लिए निरंतर कार्य करना चाहिए। इस दौरान अधिकारियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल के राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान का स्मरण करते हुए उनके विचारों का अनुकरण करने का आह्वान किया। कलेक्ट्रेट कार्यालय में भव्यता के साथ मनाई गई लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 जयंती, सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर दिलाई गई राष्ट्रीय एकता की शपथ। आज कलेक्ट्रेट के पन्नालाल सभागार में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं भव्यता के साथ मनाई गई । जयंती के अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री अमिताभ यादव सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजीव राज व अन्य कलेक्ट्रेट के अधिकारियों कर्मचारियों ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए । ततपश्चात अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री अमिताभ यादव ने सभागार में उपस्थित कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई । इस प्रकार सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150 वीं जयंती के अवसर पर जनपद के सभी कार्यालयों में माल्यार्पण और पुष्प अर्पण कर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस अधीक्षक उन्नाव अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री सुशील कुमार गोंड़ अपर पुलिस अधीक्षक जी क्षेत्राधिकारी बीघापुर, श्री अरविन्द कुमार चौरसिया क्षेत्राधिकारी हसनगंज, श्री तेजबहादुर सिंह क्षेत्राधिकारी पुरवा, श्रीमती सोनम सिंह क्षेत्राधिकारी सफीपुर पुलिस के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। https://unnaosarjami.com/wp-content/uploads/2025/10/VID-20251031-WA0060.mp4 Post navigation राष्ट्रीय एकता दिवस पर विधिक जागरूकता का संदेश सदर तहसील में असुरों का राज — जहाँ मुर्दे भी करते हैं दस्तख़त