प्रदेश योगी जी के हाथ में, सदर तहसील असुरों के हाथ में

जनपद उन्नाव: जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश लोकप्रिय व न्यायप्रिय सनातन धर्म के प्रतिक(कर्मकांडी) शासक माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के संरक्षण के चलते प्रदेश के छोटे से बड़ा अपराधी, गुंडा मवाली, भूमाफिया घर तो छोड़ो प्रदेश तक छोड़ने को विवस दिख रहा है तो वही जनपद उन्नाव की सदर तहसील में कुछ भृस्ट कर्मचारीयों व अधिकारियों के कारण उत्त विभाग में असुरों व दैत्यों का राज चलने जैसा दिखता है जिसके कारण यहां के कर्मचारी व अधिकारी इतने मदमस्त हैं कि उन्हें अपने किए गए कार्य चाहे वह आम जनमानस के प्रति वह मजलूम जनता के प्रति किया गये आदेशों पर उन्हें तनिक भी शर्म नहीं आती क्योंकि इनके लक्षण एकदम असुरों जैसे (अपार धन य ब्लू पानी पानी के शौकीन) देखे जाते हैं जिसके चलते इनको स्वयं नहीं पता कि हम क्या कर रहे हैं जहां एक तरफ मुकदमा दाखिल तिथि बाद की है तो वही फैसला की तिथि मुकदमा दाखिल होने के पहले की और आदेश भी पारित कर देते हैं और उच्च अधिकारी जांच शब्द को कहकर अपना पडल्ला झाड़ लेते हैं धन्य हैं सदर तहसील कब जिंदा को मुर्दा मान ले और कब मुर्दे को जिंदा मान ले और तो और मुर्दों के हस्ताक्षर को भी साक्ष्य मान ले यह कार्य तो सिर्फ असुर व दैत्यों के अलावा और किसी में साहस नहीं है एक सनातनी ईमानदार आदमी के बस की यह बात नहीं है तो इससे यह लगता है कि जनपद उन्नाव की सदर तहसील में अशुर आत्माओं का ही बोलबाला है क्योंकि यहां मुर्दों के बयान व हस्ताक्षर भी करा लिए जाते हैं और कर्मचारी अधिकारी उसकी पुष्टि भी कर देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *