“जनपद स्तरीय युवा उत्सव”के अंतर्गत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम व विज्ञान मेला प्रदर्शनी का जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी ने किया शुभारंभ विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं द्वारा आधुनिक कौशल से बनाये गए वैज्ञानिक उपकरणों के मॉडल /प्रोजेक्ट का जिलाधिकारी ने अवलोकन कर उनके विज्ञान के प्रति रुचि और सोंच की सराहना कर दी उज्ववल भविष्य की शुभकामनाएं विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा प्रदर्शित मॉडल/ प्रोजेक्ट से अवश्य ही अन्य बच्चे प्रेरित होंगे, बच्चों के बौद्धिक विकास और वैज्ञानिक सोंच में बदलाव आएगा,बच्चे नित्य नए अविष्कार कर सकेंगे -जिलाधिकारी कार्यक्रम में कालेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की मनमोहक प्रस्तुति ने अतिथियों का मनमोहा प्रदर्शनी में कहानी लेखन कविता लेखन चित्रकला लोक नृत्य लोकगीत भाषण की प्रतियोगिताएं हुई आयोजित आज डीएसएन पीजी कॉलेज उन्नाव में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तात्वावधान में आयेजित “जनपद स्तरीय युवा उत्सव”के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम व विज्ञान मेला प्रदर्शनी का मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी ने दीप प्रज्ववलन कर मां सरस्वती जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कालेज में लगी जनपद के विभिन्न विद्यालयों की विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं द्वारा आधुनिक कौशल से बनाये गए वैज्ञानिक उपकरणों के मॉडल /प्रोजेक्ट का एक एक करके स्टालों का अवलोकन कर बच्चों के वैज्ञानिक रुचि और वैज्ञानिक सोच को सराहा । कहा बच्चों के द्वारा बनाये गए इन मॉडलों से बच्चों के बौद्धिक विकास की झलक दिख रही है अवश्य ही यह सकारात्मक और सराहनीय कदम है उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं । कहा इस सकारात्मक कदम से अन्य बच्चे प्रेरित हो सकेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों के द्वारा बनाए गए मॉडल व प्रोजेक्ट अवश्य सराहनीय हैं विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चे विज्ञान में रुचि लेंगे और सोंच को बदलेंगे । विज्ञान में अभिरुचि के साथ नित्य नए आविष्कार से जुड़ सकेंगे ।। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों से आए हुए छात्र-छात्राओं की कहानी लेखन कविता लेखन चित्रकला की प्रतियोगिता आयोजित हुई । इसी प्रकार लोक नृत्य लोकगीत भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित हुई । जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय व विज्ञान के प्रदर्शित मॉडल/ प्रोजेक्ट में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा तथा मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा । मंडल स्तर पर उत्क्रष्ट प्रदर्शन करने वालों को राज्य के लिए चयन किया जाएगा। कार्यक्रम में डीएसएन पीजी कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति देकर अतिथियों ने मन मोह लिया। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रधानाचार्य डीएसएन कालेज सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी जनपद के विभिन्न विद्यालयों से प्रतिभाग किये हुए छात्र छात्राएं अध्यापक स्टाफगण मौजूद रहे। Post navigation सदर तहसील में असुरों का राज — जहाँ मुर्दे भी करते हैं दस्तख़त यातायात नियमों के प्रति जनजागरूकता के उद्देश्य से शुरू हुआ ‘यातायात माह 2025’