सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के दृष्टिगत यातायात माह का हुआ शुभारंभ, जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक महोदय ने दीप प्रज्ज्वलन और मां सरस्वती जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया शुभारंभ, यातायात जागरूकता वाहन को दिखाई हरी रंडी
आज यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने तथा घटित हो रही सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाये जाने के द्रष्टिगत 01 नवम्बर 2025 से प्रारंभ हो रहे यातायात माह का मुख्य अतिथि श्री गौरांग राठी जिलाधिकारी उन्नाव महोदय व विशिष्ट अतिथि श्री जयप्रकाश सिंह पुलिस अधीक्षक उन्नाव महोदय की उपस्थित में प्रारम्भ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण दीप प्रज्जवलन व पुष्प अर्पित कर किया गया । तत्पश्चात डा रचना सिंह के निर्देशन में कम्पोजिट विद्यालय कटरी पीपरखेड़ा के बच्चों पुष्पा व रितिका द्वारा गणेश वंदना व पैट्रियाट इण्टर कालेज के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना साथ ही किंग्सन इण्टर कालेज बच्चों द्वारा जनमानस को जागरूक करने के लिये नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। डा0 रचना सिंह व डा आशीष श्रीवास्तव द्वारा क्विज का संचालन किया गया। जिसमें विजेताओं का सम्मान, समापन दिवस पर किया जायेगा। कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा ट्रक चालकों को जागरूक करने तथा उनकी कार्यशाला को उनके सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करने तथा स्कूली वाहनों के चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करने की बात कही गयी तथा उपस्थित बच्चों से अपने घरों व आस-पड़ोस के जनमानस को जागरूक करने की अपील की गयी ।जिलाधिकारी महोदय ने सभी उपस्थित जनों से अपील की,कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करें व अपने जीवन को सुरक्षित बनाएं।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि जागरूकता अभियान केवल नवम्बर माह में न चलाकर पूर्ण वर्ष ही अभियान के रूप में चलाने तथा उपस्थित लोगों से यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जागरूकता विषयक
यातायात वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा0 आशीष श्रीवास्तव प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र समिति व डा0 रचना सिंह द्वारा किया गया । मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि महोदय ने आये हुये स्कूली छात्र-छात्राओं,शिक्षकों व प्रबन्धकों को कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम के अंत में क्षेत्राधिकारी सफीपुर सोनम सिंह ने आये हुये आगन्तुकों का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम में ए0डी0एम0 श्री सुशील कुमार गौण्ड, अपर पुलिस अधीक्षक(उत्तरी) श्री अखिलेश सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट श्री राजीव राज , ए0आर0टी0ओ0 प्रवर्तन श्री संजीव कुमार, श्रेत्राधिकारी सफीपुर सोनम सिंह, प्रतिसार निरीक्षक श्री अब्दुल रसीद, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर संजीव कुशवाहा, सदर चौकी प्रभारी श्री राकेश सिंह, उप0नि0 उमा अग्रवाल , डा0 आशीष श्रीवास्तव व प्रभारी निरीक्षक यातायात श्री सुनील सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *