सार्वजनिक आवश्यक सूचना भूमि संख्या 1360 मि.जु. , 1397 मि.जु. , 1360 मिल.जु. स्थित ग्राम एरा भदियार परगना परियर तहसील सदर उन्नाव जो विवादित भूमि है जिस पर लखनऊ मंडल आयुक्त लखनऊ माननीय सिविल जज (जूनियर डिवीजन) janpad Unnao , वही उनके द्वारा आसंक्रमणीय भूमि विक्रय पत्र जो की छल पूर्वक प्रतिपादित कराया गया था व पूर्व मृतक के फर्जी हस्ताक्षर कर सक्षम न्यायालय को गुमराह कर आदेश पारित कराए गए जिस पर जिला सत्र न्यायाधीश न्यायालय जनपद उन्नाव इन सभी आरोपीयों द्वारा किए गए कृत्य के आधार पर माननीय न्यायालय द्वारा सभी षड्यंत्र कारी आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश सदर कोतवाली जनपद उन्नाव को परित किया गया है जहां सभी आरोपीयों पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा (एफ-आई-आर) दर्ज है अतः यह लोग उक्त भूमि को किसी भोले भाले आदमी के हाथ विक्रय करने के फिराक में है अतः ऐसी दशा में भूमि का क्रय विक्रय करने के पूर्व उक्त भूमि पर लगभग आधा दर्ज मुकदमे माननीय न्यायालयों में जो विचाराधीन हैं एक बार अवलोकन अवश्य कर ले ताकि किसी की गाड़ी कमाई(धन) का दुरुपयोग ना हो सके क्योंकि बेचने वाले इतने शातिर होते हैं कि विवादित भूमि को बेचकर निकल जाते हैं और फिर पिस्ता है सीधा-साधा आदमी और उसका पैसा । कृपया ध्यान देकर क्रय विक्रय करें 🙏🏻 एफ आई आर व इंतखाब संलग्न, Post navigation पुलिस लाइन उन्नाव में SP का संबोधन: अनुशासन और कर्तव्यपरायणता को बताया सर्वोपरि