आज दिनांक 09 नवम्बर 2025 को पुलिस अधीक्षक उन्नाव श्री जय प्रकाश सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव स्थित आर.टी.सी. का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आर.टी.सी. बैरक, मेस एवं प्रशिक्षण व्यवस्था का गहन अवलोकन किया तथा स्वच्छता, अनुशासन एवं व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक उन्नाव ने रिक्रूट आरक्षियों से आउटडोर एवं इनडोर प्रशिक्षण के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त की एवं उन्हें प्रशिक्षण के प्रति पूर्ण मनोयोग और अनुशासन के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर श्री अब्दुल रशीद, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव उपस्थित रहे। Post navigation सार्वजनिक हित में सूचना: विवादित भूमि को बेचने की साजिश, खरीदार रहें सतर्क 150वीं जयंती पर लौह पुरुष सरदार पटेल को नमन, बांगरमऊ में निकली एकता यात्रा