पुलिस अधीक्षक उन्नाव ने रिक्रूट आरक्षियों को दिया सेवा, सत्यनिष्ठा और अनुशासन का संदेश 

आज दिनांक 02 नवम्बर 2025 को पुलिस अधीक्षक उन्नाव श्री जय प्रकाश सिंह के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन उन्नाव में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं श्रीमती सोनम सिंह क्षेत्राधिकारी सफीपुर उपस्थित रहीं। गोष्ठी में दोस्ती नगर फायर ट्रेनिंग सेंटर एवं रिजर्व पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों के साथ संवाद स्थापित कर उन्हें प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन, समयबद्धता एवं कर्तव्यपरायणता के महत्व से अवगत कराया गया।

 

पुलिस अधीक्षक उन्नाव ने रिक्रूट आरक्षियों को पुलिस सेवा के मूल उद्देश्यों—जनसेवा, सत्यनिष्ठा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने—के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया। उन्होंने प्रशिक्षण अवधि को आत्मविकास का स्वर्ण अवसर बताते हुए शारीरिक दक्षता, विधिक ज्ञान तथा व्यवहारिक पुलिसिंग कौशल में निपुणता प्राप्त करने पर बल दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *