उन्नाव 10 नवम्बर 2025 कलेक्टेट स्थित पन्नालाल सभागार में जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी की अध्यक्षता में नगरीय निकाय के अन्तर्गत पड़ाव अड्डों की नीलामी व यातायात प्रबन्धन के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने नगर निकायों में बढ़ते टैªफिक एवं दुघर्टनाओं को कम करने एवं सुचारू रूप से वाहनों के संचालन हेतु समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में संचालित/चिन्हित समस्त पड़ाव अड्डों की बुनियादी जरूरतों में पानी, शौचालय, शेड, बोर्ड तथा पड़ाव अड्डों के संचालनकर्ता सहित पूरा करते हुए पड़ाव अड्डों का तत्काल संचालन करना सुनिश्चित किया जाए। ऐसे स्थान जहाॅ पर यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस प्रशासन की आवश्यकता हैं, क्षेत्राधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए पुलिस फोर्स तैनात की जाए। उन्होने कहा कि अचलगंज, कुरसठ, सफीपुर, मोहान एवं गंगाघाट के पड़ाव अड्डों की बुनियादी जरूरते एवं स्थल तैयार है ऐसे स्थलों पर पुलिस प्रशासन का सहयोग लेते हुए पड़ाव अड्डों का संचालन तत्काल करना शुरू किया जाए। जिलाधिकारी ने पड़ाव अड्डों की समीक्षा करते हुए कहा कि समस्त नगर निकाय निर्धारित पड़ाव अड्डों के स्थलों से ही निर्धारित शुल्क की पर्ची देना सुनिश्चित करे। इसके अतिरिक्त यदि अन्य स्थलों से ऐसा किया जाता हैं तो तत्काल कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री अमिताभ यादव, नगर मजिस्टेट श्री राजीव राज, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद उन्नाव श्री एस0के0 गौतम सहित समस्त अधिशासी अधिकारी गण आदि उपस्थित रहे। Post navigation 150वीं जयंती पर लौह पुरुष सरदार पटेल को नमन, बांगरमऊ में निकली एकता यात्रा