जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री क्षमानाथ राय ने बताया है कि महिला एवं बाल विकास विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत बाल विवाह मुक्ति अभियान का आयोजन चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज उन्नाव में किया गया।आज दिनांक 11/12/2025 को श्रीमान जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में व मुख्य विकास अधिकारी महोदय के मार्गदर्शन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रोग्राम के उपलक्ष्य में चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज उन्नाव में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन चाइल्ड हेल्प लाइन कोऑर्डिनेटर दिवाकर ओझा द्वारा किया गया। चाइल्ड हेल्प लाइन सुपर वाइजर दिव्या ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी व बाल विवाह की शपथ दिलाई और स्पॉन्सरशिप योजना के विषय में बताया कि ऐसे सभी बच्चे जिनके माता पिता की मृत्यु हो चुकी हो या दोनों में किसी एक की मृत्यु हो चुकी हो या ऐसे बच्चे जो आर्थिक रूप से असहाय हो उन बच्चों को ये लाभ दिया जा रहा है सभी बच्चों को सभी हेल्प लाइन नंबर1098,112,1090,181 जानकारी दी गई और अगर कही बाल विवाह हो तो इसकी सूचना 1098 या जिला प्रोबेशन अधिकारी को दे सकते हैं।विद्यालय में प्रधानाचार्य शाबिया खातून व समस्त स्टाफ शामिल रहे। Post navigation उन्नाव में धूमधाम से मनाया गया 77वां पीआरडी स्थापना दिवस उन्नाव में सहस्त्र लिंगेश्वर महादेव मेला पाटन की शुरुआत, प्रशासन सतर्क