आज दिनांक 11.12.2025 को श्री अखिलेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी व अजय कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा Zero Fatality District (ZFD) कार्यक्रम की प्रगति की गोष्ठी की गई। इस अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में जनपद के समस्त थानों की सीसी टीमों सहित बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सीसी टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न क्रिटिकल कोरिडोर पर किए जा रहे कार्यों, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु उठाए गए कदमों तथा यातायात प्रबन्धन को सुदृढ़ बनाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की गहन समीक्षा की गई। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क सुरक्षा मापदण्डों के प्रभावी अनुपालन, दुर्घटना संभावित स्थलों के चिन्हीकरण, त्वरित रेस्पॉन्स सिस्टम को और अधिक मजबूत बनाने तथा विभागों के मध्य बेहतर तालमेल स्थापित करने पर विशेष बल दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *