जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री कृषि धन-धान्य योजना की समीक्षा कर, बेहतर प्लान बनाकर ऊसर भूमि के सुधार के लिए कार्य किये जाने पर दिया जोर

जिला उद्यान अधिकारी आम के लिए मिनी पैक हाउस व आम मंडी बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजवाएँ – जिलाधिकारी

आलू की खेती करने वाले कृषको के खेतों पर प्राथमिकता के आधार पर ड्रोन का प्रदर्शन कराया जाये एवं आलू उत्पादन से सम्बन्धित ग्रामो को ड्रोन सखी/दीदी से जोड़ा जाये जाये- जिलधिकारी

प्राकृतिक खेती करने वाले कृषकों का कृषि सखी के माध्यम से डाटा तैयार कर किसानो को प्राकृतिक खेती करने के लिये अधिक से अधिक जागरुक करें -जिलाधिकारी

कहा कि मनेरगा कन्र्वेजेन्स के माध्यम से ग्राम पंचायतो के तालाबो जीर्णोधार कर उनके पट्टे कराकर मछली पालन कराने के लिये कृषको को प्रेरित किया जाय ।
आज जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के पन्नालाल सभागार में प्रधानमंत्री कृषि धन-धान्य योजना के संबंध में बैठक आयोजित की गई।
प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना अन्तर्गत 11 विभागो की 36 योजनाओ का पांच वर्षीय कार्ययोजना क्षेत्रीय मांगानुसार तैयार करने पर विस्तृत चर्चा की गयी,।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि ड्रोन दीदी के द्वारा चैपाल लगाकर डेमो के माध्यम कृषको को जागरुक करे और आलू की खेती करने वाले कृषको के खेतो पर प्राथमिकता के आधार पर ड्रोन का प्रदर्शन कराया जाये एवं आलू उत्पादन से सम्बन्धित ग्रामो को ड्रोन सखी/दीदी से जोड़ा जाये जाये। साथ ही प्राकृतिक खेती करने वाले कृषको का कृषि सखी के माध्यम से डाटा तैयार कर किसानो को प्राकृतिक खेती करने के लिये अधिक से अधिक जागरुक किया जाये।
कहा कि मनेरगा कन्र्वेजेन्स के माध्यम से ग्राम पंचायतो के तालाबो जीर्णोधार कर उनके पट्टे कराकर मछली पालन कराने के लिये कृषको को प्रेरित किया जाय ।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में ऊसर सुधार के लिए विशेष कार्य योजना तैयार करें। ऊसर भूमि सुधार के लिए प्राथमिकता के साथ कार्य करें। भूमि सुधार में अभी तक क्या कार्रवाई की गई है उससे कितना सुधार हुआ है उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आम के लिए मिनी पैक हाउस व आम मंडी बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजवाएँ । आम मंडी का यह कार्य आम के सीजन आने से पहले ही हो जाय यह ध्यान दें। जिलाधिकारी ने उप निदेशक कृषि को निर्देशित करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में ड्रोन सखी का चयन करें और उन्हें प्रशिक्षित कार्य कराया जाय। इसी प्रकार कृषि सखियों को भी प्रशिक्षित कर क्रियाशील किया जाए उनके कार्य का परीक्षण कर देखा जाए की क्या बदलाव आया है। जिलाधिकारी ने कहा कि मृदा परीक्षण कराया जाय अधिक से अधिक सैंपल एकत्र कर मिट्टी की गुणवत्ता सुधारी जाए ताकि किसानों के फसलों का उत्पादन बढ़ाया जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *