पुलिस मुठभेड़ में महिला व बच्चे पर चाकू से हमला करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दो अन्य साथी मौके से गिरफ्तार

दिनांक 03.01.2026 को रजनीश पुत्र कालिका नि० ग्राम जमालपुर मढी थाना अजगैन जनपद उन्नाव ने थाना अजगैन पर तहरीरी सूचना दी कि आज समय करीब 14.00 बजे मेरी पत्नी उर्मिला, मेरा पुत्र रितिक व पुत्री रितिका ग्राम जमालपुर मढी के सामने रोड़ पर बकरी चरा रहे थे, तभी बाईक सवार तीन अज्ञात व्यक्ति आये और बकरी हटाने को लेकर मेरी पत्नी उर्मिला, पुत्र रितिक व पुत्री रितिका उपरोक्त के साथ गाली गलौज करते हुए धारदार हथियार से मार पीट करने लगे, जिससे मेरी पत्नी उर्मिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अजगैन पर मु0अ0सं0 02/26 धारा 115(2)/118(1)/110/352 बीएनएस पंजीकृत किया गया था तथा अज्ञात युवकों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। आज दिनांक 05/06.01.2026 को रात्रि के समय थाना अजगैन पुलिस स्वाट व सर्विलांस टीम द्वारा थाना अजगैन क्षेत्रांतर्गत ऊसरा मोड़ अजगैन मोहान मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की अपाचे बाइक को रोकने का प्रयास प्रयास किया गया जिसपर तीन लोग सवार थे तभी बाइक सवार युवकों द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया आत्मरक्षार्थ जवाबी पुलिस कार्यवाही में एक युवक के दाहिने पैर में गोली लगी है। जिसके मौके से गिरफ्तार किया गया है।पूछताछ में घायल अभियुक्त ने अपना नाम विकास गुप्ता पुत्र परमेश्वर उम्र करीब 25 वर्ष निवासी खसरवारा थाना बंथरा जनपद लखनऊ बताया गया है तथा मौके से उसके दो अन्य साथी 01. लक्ष्मीनारायण पुत्र रामस्वरूप उम्र करीब 30 वर्ष निवासी हिंदुखेड़ा अमौसी थाना सरोजनी नगर लखनऊ 02. संजय पुत्र छोटेलाल उम्र करीब 35 वर्ष निवासी हरोनी थाना बंथरा लखनऊ हाल पता आनंद बिहार कॉलोनी थाना बंथरा लखनऊ को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक तमंचा 315 बोर एक जिंदा व एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद घटना में प्रयुक्त चाकू व अपाचे बाइक UP 32 LH 5729 बरामद हुई है। पूछताछ में तीनों अभियुक्तों द्वारा दिनांक 03.01.2026 में ग्राम जमालपुर मढ़ी में रास्ते से बकरी हटाने की बात के विवाद के बाद महिला व बच्चे पर चाकू से हमला करने की बात स्वीकार की है। घायल अभियुक्त विकास गुप्ता उपरोक्त को इलाज हेतु सीएचसी नवाबगंज भेजा गया है, अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *