आज मुख्य अतिथि माननीय उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री बृजेश पाठक जी की गरिमामई उपस्थिति में शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की 120 वीं जयन्ती समारोह का भव्य कार्यक्रम विकासखंड सिकंदरपुर करण के बदरका में आयोजित हुआ। माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने कार्यक्रम में पहुंच कर सर्वप्रथम चंद्रशेखर आजाद जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर नमन किया । इस अवसर पर माननीय विधायक श्री पंकज गुप्ता जी माननीय विधायक पंकज शुक्ला जी जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी पुलिस अधीक्षक श्री जयप्रकाश सिंह जी ने भी चंद्रशेखर आजाद जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर नमन किया। ततपश्चात माननीय उप मुख्यमंत्री जी ने झंडारोहण किया । तत्पश्चात सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई सरकार की कल्याणकारी योजनाओं नीतियों कार्यक्रमों विषयक प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया और पूरी प्रदर्शनी का भ्रमण कर अवलोकन किया। तत्पश्चात आईसीडीएस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नवजात शिशुओं को अन्नप्राशन कर व गर्भवती महिलाओं को पोषण पोटली प्रदान कर उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना किया । मंच पर पहुंच कर माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी ने कहा कि आज हम शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की 120वीं जयंती गर्व के साथ मना रहे हैं। उनकी मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं उनकी स्मृतियों को याद किया जा रहा है । कहा एक ऐसा पुरोधा जो भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे अंग्रेजों से वह गिरफ्तार न हो सके न उनको मार सके । कहा उन्होंने अंग्रेजों की जड़ों को हिला दिया था वह एक महामानव का रूप थे विषम परिस्थितियों में भी वह अपने आप को ढालने का काम करते थे । उन्होंने अंग्रेजों पर गोलियां बरसाईं और जब उन्हें घेर लिया गया तो कनपटी पर स्वयं गोली मार लिया । स्वतंत्रता संग्राम के दीवानों ने जो हमें आजादी दिलाई थी आज उसको याद किया जा रहा है याद करने का सुनहरा दिन है। वह कोई साधारण व्यक्ति नहीं थे उनकी जीवनी को पढ़ें तो अवश्य ही हमे उनके बारे में जानकारी मिल सकेगी । कहा कि आज भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है बिजली सड़क शिक्षा रोजगार में विकास कर रहा है आज कानून का पालन हो रहा है सभी लोग देश की प्रगति में योगदान दें। आज देश प्रगति कर रहा है देश की ताकत बढ़ रही है । ब्रह्मोस मिसाइल बनाकर देश में इतिहास रच दिया है देश मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है हम चांद पर भी पहुंच रहे हैं हर क्षेत्र में सरकार की लाभार्थी पर एक योजनाएं चलाई जा रही है स्कूलों का कायाकल्प हो रहा है कानून का पालन किया जा रहा है लोग भय मुक्त होकर जीवन यापन कर रहे हैं उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य की सीमा से बाहर निकल गया है । आज युवा के अंदर बदलने की ताकत है यह सब विकास के ही परिणाम है । इस अवसर पर माननीय विधायक सदर श्री पंकज गुप्ता जी माननीय विधायक श्री आशुतोष शुक्ला जी जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री अनुराग अवस्थी जी ने भी चंद्रशेखर आजाद जी के जीवन विषय पर कार्यक्रम को संबोधित किया । इस अवसर पर माननीय उप मुख्यमंत्री जी ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं नीतियों विषयक जनपद उन्नाव के विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन कर जानकारी ली। अंत में माननीय उपमुख्यमंत्री जी द्वारा दिव्यांग कल्याण विभाग द्वारा आयोजित दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम में दिव्यांगों को माला पहनकर ट्राई साइकिल प्रदान किया और गुब्बारा उड़ाया। इस अवसर पर माननीय विधायक भगवंत नगर श्री आशुतोष शुक्ला जी माननीय विधायक सदर श्री पंकज गुप्ता जी जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री अनुराग अवस्थी जी जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी पुलिस अधीक्षक श्री जयप्रकाश सिंह जी सहित अन्य संबंधित अधिकारी, शहीद चंद्रशेखर आजाद स्मारक ट्रस्ट समिति के महामंत्री श्री राजेश शुक्ल जी आशुतोष शुक्ला जी आनंद किशोर शुक्ला जी डॉक्टर अशोक बाजपेई जी गौरव अवस्थी सहित अन्य संबंधित व भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी संगठन के पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे। Post navigation महिला व बच्चों पर चाकू से हमला करने वाले तीन बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार एफपीओ, सहकारी समितियों व कृषकों को मिलेगा अनुदान, 9 जनवरी तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन