उन्नाव 6 जनवरी 2026 उप कृषि निदेशक श्री रवि चंद्र प्रकाश ने बताया है कि नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल (ऑयल सीड्स) योजनान्तर्गत,त्रिपाल मिनी ऑयल ऑयल एक्ट्रैक्शन तथा ऑयल एक्ट्रैक्शन यूनिट (10 टन क्षमता ) के संशोधित लक्ष्यों के अनुसार 26.12.2025 से 09.01.2026 तक दर्शन पोर्टल 2.0 पर बुकिंग प्रारम्भ किये जाने के संबन्ध में एफ0पी0ओ0/सहकारी समितियों के द्वारा 10 टन क्षमता की ऑयल एक्ट्रैक्शन यूनिट एवं कृषकों एवं मिनी ऑयल एक्ट्रैक्शन यूनिट प्राप्त करने का अवसर नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल (ऑयल सीड्स) वर्श 2025-26 योजनान्तर्गत कृषि विभाग के पोर्टल agridarshan.up.gov.in एवं upfposhaktiportal.up.gov.in पर पंजीकृत एफ0पी0ओ0/सहकारी समितियों हेतु 10 टन क्षमता की ऑयल एक्ट्रैक्शन यूनिट की स्थापना कराये जाने पर प्रोजेक्ट की कीमत का 33 प्रतिशत या अधिकतम रूपया 9,90,000/- तक अनुदान अनुमान्य है साथ ही कृषि विभाग के पोर्टलं agridarshan.up.gov.in पर पंजीकृत कृषकों हेतु मिनी ऑलय एक्ट्रैक्शन यूनिट (मूल्य का 50 प्रतिशत या अधिकतम रू0 2,00,000/- अनुदान अनुमान्य है) प्राप्त करने के लिए ऑन लाइन आवेदन दिनांक 26.12.2025 से 09.01.2026 के मध्य कृषि विभाग के पोर्टलं agridarshan.up.gov.in पर प्राप्त किया जायेगा जो पूरी तरह से पारदर्शी है।

ऑयल एक्ट्रैक्शन यूनिट (10 टन क्षमता) एवं मिनी ऑयल एक्ट्रैक्शन यूनिट के लक्ष्य से अधिक आवेदन से प्राप्त होने की दषा में जनपद स्तरीय गठित कमेटी के समक्ष ऑनलाइन ई-लॉटरी के माध्यम से लाभार्थियो का चयन किया जायेगा

अतः इच्छुक एफ0पी0ओं0/सहकारी समितियॉ एवं कृषक दिनांक 26.12.2025 से 09.01.2026 के मध्य उक्त का लाभ प्राप्त करने हेतु कृषि विभाग उत्तर प्रदेश के पोर्टल पर agridarshan.up.gov.in पर अपना ऑन लाइन आवेदन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *