भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 (SIR) के दृष्टिगत आज जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा जनपद उन्नाव के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक की गयी। 2-जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा बैठक में उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निम्नांकित बिन्दुओं के संबंध में सूचित किया गयाः- (a) ऐसे युवा नागरिक जो 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके है या पूर्ण कर रहे हैं तथा जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज न हो, वे मतदाता जो पूर्व पते से स्थानान्तरित होने के कारण गणना प्रपत्र नहीं भर सकें हो अथवा जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज न हो. ऐसे सभी नागरिक निर्धारित प्रारूप फार्म-6 के साथ घोषणा पत्र (अनुलग्नक-IV) भरकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित अभिलेख की स्व-सत्यापित प्रति संलग्न कर आवेदन कर सकते हैं। ऐसे मतदाता, जिनके विवरण यथा नाम, संबंधी का नाम, आयु, पता आदि में संशोधन होना है, वे प्रारूप फार्म-8 के साथ घोषणा पत्र (अनुलग्नक IV) भरकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित अभिलेख की स्व-सत्यापित प्रति संलग्न कर आवेदन कर सकते हैं। उपरोक्त हेतु ऑनलाईन आवेदन की सुविधा भी भारत निर्वाचन आयोग के वेब पोर्टल https://voters.eci.gov.in/ पर उपलब्ध है। राजनैतिक दलों के BLA, BLO को फार्म 6/7 दे सकते हैं, जिसकी सूचना BLO द्वारा दैनिक रूप से दी जायेगी। वर्ष 2003 की निर्वाचक नामावली को वेबसाइट से हटाया नहीं गया है, वह वेबसाइट पर अपलोड है। सभी सम्मानीय मतदाता भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://www.eci.gov.in तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी महोदय की वेबसाइट https://ceouttarpradesh.nic.in पर जाकर वर्ष 2003 की नामावली में स्वयं एवं अपने पारिवारिक सदस्य का नाम आसानी से ढूंढ सकते हैं। दावे एवं आपत्तियों से संबंधित सूचियां फार्म 9, 10, 11, 11क एवं 11 ख में तैयार कर प्रतिदिन डी०ई०ओ० पोर्टल के लिंक https://unnao.nic.in/assembly-wise-form-9-form-10-form-11-form-11a-form-11b/ पर अपलोड की जा रही हैं। आयोग द्वारा दावे आपत्तियों की अवधि में मतदाताओं की सुविधा हेतु 04 विशेष अभियान की तिथियां यथा 17.01.2026 (शनिवार), 18.01.2026 (रविवार), 31.01.2026 (शनिवार) व 01.02.2026 (रविवार) निर्धारित की गयी हैं। विशेष अभियान दिवसों में पदाभिहित स्थलों पर आवश्यक स्टाफ उपलब्ध रहेगा तथा पदाभिहित अधिकारी उपस्थित रहेंगे। दिनांक-06.01.2026 को प्रकाशित निर्वाचक नामावली के साथ-साथ सभी प्रकार के फार्मों यथा-6 (घोषणा-पत्र सहित), 6ए, 7 एवं 8 (घोषणा-पत्र सहित) इत्यादि पर्याप्त संख्या में बूथों पर उपलब्ध रहेंगे। –21 -2- (0) विशेष अभियान तिथियों में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक हेल्प डेस्क बनाया गया है, जो मतदाताओं को फार्म भरने में सहायता करेंगे। (k) बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों से बूथ लेवल एजेण्टों को विशेष अभियान तिथियों की जानकारी देकर उनसे सहयोग कराये जाने का अनुरोध किया गया। (1) सभासद, ग्राम प्रधान एवं वॉलेंटियर को अवगत कराते हुए नियमानुकूल उनका भी सहयोग प्राप्त किया जा रहा है। (m) (11) शहरी क्षेत्रों में रिक्शों पर लाउडस्पीकर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में डुगडुगी बजवाकर विशेष अभियान दिवसों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। विशेष अभियान दिवस के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा विशेष अभियान दिवसों में पदाभिहित स्थलों का भ्रमण किया जायेगा। (0) आलेख्य प्रकाशन के पश्चात जनपद का जेण्डर रेशियो कम होने के फलस्वरूप तथा 18-19 आयु वर्ग के युवा नागरिकों का नामावली में अनुपात कम होने के दृष्टिगत महिलाओं व 18-19 आयु वर्ग के युवा नागरिकों के नाम अधिक से अधिक निर्वाचक नामावली में सम्मिलित करने हेतु दिनांक-18.01.2026 से 01.02.2026 तक विशेष पखवाड़ा अभियान चलाया जायेगा। 3-जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय द्वारा समस्त उपस्थित प्रतिनिधियों को नो मैपिंग वाले मतदाताओं को निर्गत होने वाली नोटिस को प्रदर्शित करते हुए विधिवत रूप से जानकारी देकर उसके साथ दिये जाने वाले अभिलेखों के बारे में अवगत कराया गया। नो मैपिंग वाले मतदाताओं की सुनवाई हेतु ईआरओ व एईआरओ द्वारा सुनवाई हेतु चिन्हित स्थलों की सूची सभी प्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी गयी। उक्त के अतिरिक्त समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा फार्म-9, 10, 11, 11क व 11ख की अद्यावधिक सूची बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को दी गयीं। Post navigation 17 जनवरी को उन्नाव की सभी तहसीलों में लगेगा सम्पूर्ण समाधान दिवस उन्नाव में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पैदल गश्त