विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश”की थीम पर 24 से 26 जनवरी तक होंगे उत्तर प्रदेश दिवस से सम्बंधित भव्य कार्यक्रम संगीत नाटक आदमी की उपाध्यक्षा ने किया दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती जी की मूर्ति पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ उत्तर प्रदेश भगवान बुद्ध कृष्ण राम की धरती रही है यह भूमि साहित्य और संस्कृति से समृद्ध है -संगीत नाटक अकादमी उपाध्यक्षा उत्तर प्रदेश की बहुत बड़ी गौरव गाथा रही है यह अनेक सभ्यताओं और संस्कृतियों का संगम है उत्तर प्रदेश के विकास में सभी लोग संकल्प के साथ जुड़कर ईमानदारी से योगदान दें-जिलाधिकारी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं नीतियों कार्यक्रमों की लगाई गई प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंच कर ली जानकारी सत्रोहन आल्हा दल के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत वीर रस में आल्हा गायन से दर्शकों का मनमोहा लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का दिखाया गया लाइव प्रसारण सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों को जिला अधिकारी व मुख्य अतिथि महोदया ने सौंपे प्रशस्ति पत्र आज निराला प्रेक्षा ग्रह में 24 से 26 जनवरी 2026 तक चलने तक “विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश” की थीम पर उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की उपाध्यक्षा श्रीमती विभा सिंह द्वारा मत्स्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं नीतियों कार्यक्रमों से संबंधित लगाए गए स्टाल का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष महोदया ने प्रेक्षा गृह परिसर में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं नीतियों कार्यक्रमों से संबंधित मत्स्य विभाग कृषि पशुपालन बेसिक शिक्षा चिकित्सा जल निगम उद्यान सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाएं से संबंधित लगाए गए स्टालों का अवलोकन कर संबंधित से जानकारी ली गयी। तत्पश्चात अध्यक्षा महोदया ने मंच पर पहुंच कर दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्रीनाथजी इंटर कॉलेज के बच्चों द्वारा स्वागत गीत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सरोसी के बच्चों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर पर और यूपीएस कटरी पीपर खेड़ा के बच्चों द्वारा रश्मिरथी काव्य का पाठ प्रस्तुत किया गया। साथ ही सत्रोहन आल्हा पार्टी के कलाकारों द्वारा उत्तर प्रदेश की गाथा को समर्पित पूरे साज सज्जा के साथ मधुर ध्वनि में वीर रस में आल्हा का गायन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय संगीत नाटक अकादमी उपाध्यक्ष श्री विभा सिंह जी ने कहा कि आज हम सब गौरवान्वित हैं की भव्यता के साथ उत्तर प्रदेश दिवस मना रहे हैं । कहा कि यह प्रदेश कृष्ण राम बुद्ध की धरती रही है । यह भूमि साहित्य और संस्कृति से समृद्ध है और आधुनिक काल में कई महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएँ घटी हैं। कहा प्रेदश की संस्कृतिया लुप्त हो जा रही हैं उत्तर प्रदेश के लोग भी अपनी संस्कृति भाषा इतिहास से परिचित हों इसी उद्देश्य से सरकार ने उत्तर प्रदेश दिवस मनाने का निर्णय लिया है । कहा उत्तर प्रदेश अनेक साहित्य और संस्कृतियों से जुड़ा हुआ है यहां महर्षि वाल्मीकि ने रामायण की रचना की और गौतम बुद्ध ने भी यहां समय बिताया । वर्ष 2018 से लगातार उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया जा रहा है ताकि लोगों को उत्तर प्रदेश के इतिहास के बारे में जानकारी हो सके। 24 जनवरी 1950 को संयुक्त प्रांत उत्तर प्रदेश बना था। आज पूरे प्रदेश में विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश की थीम पर भव्य कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं । निराला प्रेक्षा गृह परिसर में लगाई गई सरकार की कल्याणकारी योजनाओं नीतियों कार्यक्रमों की प्रदर्शनी से जन सामान्य लाभान्वित हो रहे हैं । जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी जी ने अपने संबोधन से पूर्व उपस्थित जनों को उत्तर प्रदेश दिवस की शुभकामनाएं देकर कहा कि उत्तर प्रदेश की बहुत बड़ी गौरव गाथा रही है पहली बार 2018 में उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया गया तब से लगातार भव्यता के साथ 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया जा रहा है। कहा की प्रदेश के विकास में हम सब योगदान दें प्रदेश कृषि निवेश मत्स्य तकनीकी खेल वैज्ञानिकता शिक्षा स्वास्थ्य अनेक क्षेत्रों में लगातार प्रगति कर रहा है हम सब प्रदेश के विकास के प्रति कटिबंध हों,इसको आगे बढ़ाने के लिए संकल्प लें । उत्तर प्रदेश का इतिहास जाने ईमानदारी से एक समाज का अंग होने के नाते हम इसके विकास में योगदान दें तभी यह प्रदेश अविरल और निर्मलता के भाव से आगे बढ़ेगा और विकास की गंगा बहेगी आने वाला प्रदेश आपका है आप सबको उत्तर प्रदेश की शुभकामनाएं । इस अवसर पर संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्षा महोदया श्री विभा सिंह जी व जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला उद्योग केंद्र के लाभार्थी दर्जी और राजमिस्त्री को टूल किट का वितरण किया गया साथ ही कन्या सुमंगला योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इसी प्रकार बेसिक शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मत्स्य विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से संबंधित लाभार्थियों जिसमे एरेसन तंत्र को 25000 हजार मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना में मत्स्य बीज बैंक हेतु 268000 के अनुदान राशि ,सहकारी बैंक के किसान क्रेडिट के लिए चार लाख रुपए का किसान क्रेडिट कार्ड व एनएफडीपी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उन्नाव सांसद डॉक्टर सच्चिदानंद साक्षी जी महाराज जी ने पहुंचकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं नीतियों से संबंधित लगाए गए स्टालों का अवलोकन कर जानकारी ली और आईसीडीएस विभाग के स्टाल में दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का उपस्थित अधिकारी अतिथियों और बच्चों द्वारा लाइव प्रसारण भी देखा गया। कार्यक्रम का संचालन श्री विश्वनाथ तिवारी जी ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुश्री कृतिराज परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह जिला विकास अधिकारी श्री देव चतुर्वेदी जिला पर्यटन अधिकारी श्री संतोष कुमार सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक श्री सुनील दत्त जिला कृषि अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व बड़ी संख्या में उन्नाव के विद्यालयों के बच्चे लाभार्थी गण मौजूद रहे। https://unnaosarjami.com/wp-content/uploads/2026/01/VID-20260124-WA0012.mp4 Post navigation थाना समाधान दिवस पर थाना दही में जनसुनवाई का आयोजन